हिन्दी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण - शामिल होने का आमंत्रण

14
'www.blogvani.com'
प्रिय ब्लॉगर बंधुओं !!
सादर नमस्कार और अभिवादन स्वीकार करें

पिछले दिनों हिन्दी चिट्ठाकारों के रूप में मन में उनकी आर्थिक हैसियत का आंकलन करने की तमन्ना थी । मन में भाव यह था कि देखा जाए कि किस आर्थिक परिधि से जुड़े हुए लोग हिंदी ब्लॉग्गिंग का हिस्सा बन रहे हैं ?जाहिर है कि यदि हम ब्लॉग्गिंग को अधिकतम जान मानस तक पहुँचाने के आकांक्षी हैं तो यह सर्वेक्षण महत्वपूर्ण परिणाम दे सकता है । तो आइये एक पर्व के रूप में शामिल हो इस सर्वेक्षण के निष्कर्षों का इन्तजार करें !

जाहिर है यह कहने कि आवश्यकता नहीं होनी चाहिए कि यह सर्वेक्षण एक रुझान जानने का ही एक मात्र प्रयास है .....इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं?


एक निवेदन और कि इस सर्वेक्षण का प्रत्येक स्तर से प्रचार करके इसमें अधिकतम लोगों की भागीदारी ही सच्चे परिणामो को सुनिश्चित कर सकती है। चलते चलते एक निवेदन और कि लक्ष्य ज्यादा बडे डाटाबेस को प्राप्त करने का है अतः इसे प्राइमरी के मास्टर से बड़े परिदृश्य की आवश्यकता है ।निश्चित रूप से आप मेरा आशय समझ रहे होंगे ।
सर्वेक्षण का -मेल लिंक है इसे अपने ब्लॉगर मित्रो को भेजें ।

सर्वेक्षण को अपने वेब-पेज में दिखाने का लिंक है, इसे कुछ दिनों के लिए अपने वेब पेज में जगह देंतो बड़ी मेहरबानी होगी इस कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग में चिपका दें।


कोड कॉपी करके अपने वेब-पेज या ब्लॉग में चिपकाएँ



Post a Comment

14Comments
  1. भर आये मास्साब.. बहुत आसान था.. नतीजों का इंतजार..

    ReplyDelete
  2. देखते हैं क्या नतीजा निकलता है।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  3. आयकर वालों का
    छाता वगैरह खोलने
    खुलवाने की तैयारी
    तो नहीं है न।

    ReplyDelete
  4. भाई आपका एक सवाल गडबड है..आपने पूछा है कि ब्लागिंग कहां से करते हैं? घर से या आफ़िस से? अब हम जैसे जो दोनो जगह ही नही छोडते वो क्या जवाब दें? तो एक आप्शन दोनों जगह का भी होना चाहिये.:)

    हमारा जवाब भी सुधार कर उसी श्रेणी मे रखा जाना चाहिये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सर्वे तो पूरा भर आये, किंतु लगता है कि विकल्प अधिक रखे जा सकते थे

    ReplyDelete
  6. हमने भी सर्वेक्षण में अपना योगदान दे दिया है । अब परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे । आभार ।

    ReplyDelete
  7. हमने भी भर दिया । देखते है नतीजा क्या रहता है ।

    ReplyDelete
  8. हमने भी फॉर्म भर दिया.

    ReplyDelete
  9. @जाकिर भाई !!
    नतीजों का तो हमें भी इन्तेजार है .


    @अविनाश जी !!
    न जी न !!
    कहे को सर्वेक्षण की हवा निकलने में लगे हैं ........वैसे भी हम भारतीय आयकर विभाग से कुछ ज्यादा ही डरते हैं .

    @ताऊ जी!!
    राम राम !!
    हाँ कुछ और अछे प्रश्नों की गुंजाईश हमेशा ही हो सकती है .
    चलिए आगे कोशिश करेंगे की आगे शिकायत का मौका न दें.


    @पाबला जी
    कोशिश थी की सीधा और सरल रखा जाए सर्वेक्षण को !!





    सर्वेक्षण को सहयोग देने के लिए सभी का शुक्रिया और धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  10. भर तो दिया. अब देखें कब इनकम टैक्स वाले धमकते हैं.

    ReplyDelete
  11. श्री प्रवीणजी त्रिवेदी

    आपका सर्वे हिन्दि ब्लोग जगत के आर्थिक सामाजिक एवम परिवारिक आकाडो को सुचारु रुप से एकत्र करने मे कामयाब होगा।

    मेरी हार्दिक शुभकामनाऐ। मैने आपके समर्थन मे अपनी बात मुम्बई टाईगर पर रखी है। देखे।

    ReplyDelete
  12. अरे क्या भरना है, कहां भरना है, ओर यह इन्कम टेक्स कहां से आ टपका ? मेरी तो अकल पर आज कल पत्थर पढे है, इस लिये कुछ समझ नही आ रहा, वेसे मै ब्लांगिंग घर से ही करता हुं, अगर ओफ़्फ़िस मै निजी मेल पढता भी पकडा जाऊ तो उसी वक्त नोकरी से छुट्टी, फ़िर इतना महंगा भी नही

    ReplyDelete
  13. सभी का धन्यवाद!!

    अरे आप सभी को इनकम टैक्स के चक्कर से डरने की जरूरत नहीं है !

    @भाटिया जी !!
    चिंता नाट !! हम आपकी बैटन को सार्वजानिक नहीं करेंगे!!
    रही बात पत्थरों की तो कहिये किसी को भेजे?



    @महावीर जी (मुंबई टाइगर )

    आपका शुक्रिया और धन्यवाद!!
    जो आपने इसके बारे में प्रसार किया !!

    @जीशान जैदी
    don"t worry !! be happy!!

    ReplyDelete
Post a Comment