उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर आगामी 13 अक्टूबर को जनपदीय बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय

2

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर आगामी 13 अक्टूबर को जनपदीय बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है । स्थानीय स्तर पर बढ़ती परेशानी के कारण प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 13 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा।




  • बेसिक शिक्षकों को संशोधित ग्रेड के मुताबिक 17140 और 18150 के अनुसार भुगतान किया जाये।
  • सभी मदों का समुचित अनुदान समय से उपलब्ध कराने, बोनस ग्रांट तुरंत भेजने और केंद्र की तरह शिक्षकों को चिकित्सा शिक्षा आदि के भत्ते प्रदान किये जाएँ।
  • मृतक आश्रित और उर्दू शिक्षकों को नोशनल वरीयता प्रदान करते हुए शेष पदोन्नतियां शीघ्र कराई जाएँ।
  • अंतर जनपदीय स्थानान्तरण प्रारम्भ किये जाएँ।
  • जनगणना, मतदान के अलावा अन्य कार्यो से शिक्षकों को दूर रखा जाए।
  • समायोजन, स्थानान्तरण निरस्त किये जाएँ।
  • दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान किया जाए।
  • नवीन पेंशन तुरंत लागू की जाए ।




उक्त मांगों को लेकर निर्णय लिया गया कि आगामी 13 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर निम्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा।

  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों से केवल जनगणना, आपदा, प्रबंधन व मतदान के अतिरिक्त कोई भी कार्य नहीं लिया जा सकता लेकिन तहसील प्रशासन शिक्षकों से बीएलओ का कार्य लेकर अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रहा है।
  • विद्यालय का समय 9.30 बजे से 4.30 बजे के स्थान पर पुरानी समय सारिणी के अनुसार लागू किया जाये।
    शिक्षकों के चालीस प्रतिशत अवशेष का पूर्ण भुगतान,
  • छठे वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर न्यूनतम मूल वेतन लागू करने
  • नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन अवशेष
  • दो वर्ष का बोनस, केन्द्रीय समानता हेतु मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, शिशु भत्ता, परिवहन, पेंशन और स्थानांतरण पर वरीयता माँगी जाए।
  • शिक्षण कार्य के अलावा शिक्षकों को मिड-डे-मील का अतिरिक्त भार दे दिया गया है जिससे शिक्षक सुचारु रूप से अध्यापन कार्य नहीं कर पाते है। इससे भी शिक्षकों को तुरंत मुक्त किया जाए।
  • शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की काफी समय से शासन से मांग की जा रही है। आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है जिसकी वजह से शिक्षकों को आंदोलन को विवश होना पड़ा है।




सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं 13 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।जाहिर है अब यह कहने का समय आ गया है कि ... .......अब शिक्षक समाज धोखा नहीं खाएगा।


!!!  जय शिक्षक !!! जय भारत  !!!

Post a Comment

2Comments
  1. Sir plz. Husband/wife posting in same district /same block related g.o. sent karne ka kast kare

    ReplyDelete
  2. Sir.plz sent g.o. husband/wife posting in same district/same block.

    ReplyDelete
Post a Comment