वैसे तो हम हैप्पी न्यू इयर की शुभ कामनाओं के आदी हो चुके हैं , पर हो सके तो इसी बहाने हम प्राकतिक नव वर्ष की भी बधाई एक दूसरे को दें लें ।
हर्ष नव
उत्कर्ष नव
पूरी हो आशा
हम सब की अभिलाषा
उत्कर्ष नव
पूरी हो आशा
हम सब की अभिलाषा
31 दिसम्बर की खुमारी के बाद 1 जनवरी को हैप्पी न्यू इयर कहके नए वर्ष की बधाई के आदी होने के बाद भी सच्चाई तो यही है कि प्रकृति की घड़ी में यही समय है , जहाँ नए वर्ष का उल्लास सचमुच चारो ओर दिख रहा है ।सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार नवसंवत्सर (हिंदू नववर्ष) का शुभारंभ चैत्र मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। ब्रह्मपुराण का कथन हैचैत्रे मासि जगद् ब्रह्मा ससर्ज प्रथमेऽहनि। शुक्लपक्षे समग्रे तु तदा सूर्योदये सति॥
चैत्र के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को सूर्योदय के समय ब्रह्माजी ने सृष्टि-निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था।' इससे यह तथ्य विशेष रूप से स्पष्ट होता है कि चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा संवत्सर की प्रारंभिक तिथि होने के साथ-साथ सृष्टि की आदि तिथि भी है। अत: यह दिन आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व का है। इस तरह इस आध्यात्मिक पर्व के विभिन्न पहलुओं को जानना चाहते हैं तो यहाँ जायें ।
चलते चलते मेरी ओर से भी आप सभी को नवसंवत्सर की बधाई !!!
नववर्ष की शुभकामनाएं !
ReplyDeleteनववर्ष (श्री विक्रमादित्य संवत २०६५) की हार्दिकतम शुभकामनायें।
ReplyDeleteयह नववर्ष आप तथा आपके परिवार के लिये सौभाग्यदायक, मंगलकारक, धन-धान्य वर्धक, सुखकारक हो तथा सभी प्रकार के दुःख और रोगों से मुक्त रखे।
मास्टरजी, नववर्ष की शुभकामनाएं
ReplyDeleteनया वर्ष आपको भी मंगलमय हो . ईश्वर हमारे भारत पर दया द्रष्टि बनाये रखे यही प्रार्थना है
ReplyDeleteनव वर्ष आप को और आप के परिवार के लिए समृद्धि लेकर आये. शुभकामनायें. हम लोग कितने भाग्यशाली हैं की जनवरी से लेकर अप्रेल के बीच हम लोग कई बार नव वर्ष मन लेते हैं (प्रादेशिक)
ReplyDeleteमाट साब को नये साल की मुबारकबाद । मैं दीपावली के अगले दिन और मेरी पत्नी पहली-वैशाख को नया साल मनाती हैं । इस महान देश की यह विविधता बनी रहे ।
ReplyDeleteआपको भी नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाऎं......
ReplyDeleteनवसंवत्सर की बधाई ।
ReplyDeleteआज गोवा मे इसे गुडी पडवा नाम से मनाया जाता है ।
आपको भी नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाऎं...
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनाएं
ReplyDeleteRegards
नव वर्ष आप तथा आपके परिवार के लिये मंगलकारी हो ।
ReplyDeleteनव वर्ष आप तथा आपके परिवार के लिये मंगलकारी हो ।
ReplyDeleteहमारी तरफ़ से भी नववर्ष की शुभकामनाएं !
ReplyDeleteविक्रमी संवत्सर २०६६ के आगमन पर आपको और आपके समस्त परिवार के साथ संपूर्ण भारतवर्ष को हार्दिक शुभकामनाएँ !!!
ReplyDeleteप्रवीण जी, आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष की नूतन शुभकामनाएं. नया वर्ष आपके लिए ढेरों खुशियाँ लाये.
ReplyDeleteऔर आप इसी तरह, बल्कि और भी अच्छा लिखते रहें.
thanks for joining up4bhadas.blogspot.com i.e BHADAS FOR U.P.
ReplyDeleteummid karta hoon ki aap ke sahyog se yupee kaa karwan apne muqaam tak zaroor pahunch jayega
isi ummid ke saath..... aur haan aapka blog bahut sundar hair khas kar iska layout!!!
saleem
bhadas for up
Pravin Bhai, such good things are often missed in hectic schedule of everyday life but your approach is so forceful that it deserves admiration every time it comes before our eyes.
ReplyDeleteReally you are doing a great job for our future.
With regards
Dr.bhoopendra