ब्लॉग्गिंग बनी बवाल-ए-जान

25
आप शायद समझ रहे हों की शायद कोई बुरा और खतरनाक अनुभव जिसकी बात मैं करने जा रहा हूँ , पर मेरा आशय उसके बजाय कुछ दूसरा है ,जो शायद आधे दिमाग की उपाधि प्राप्त मानसिक हलचल के ज्यादा करीब हैडर-असल चिट्ठाकारी या ब्लॉग्गिंग का यह नया शगल मुझे जहाँ बहुत रास रहा है ; वहीं यह मेरे लिए बवाले जान भी बना हुआ है । घर वालों की मीठी गोली (जिसको कड़वी लगती हो सबके सामने बताये : तो मैं जानू ) ,फ़िर अपने बेसिक शिक्षा विभाग का डर (जिसको लेकर मेरे साथी मुझको बहुत डराते हैं: लगता है कि तीन खंभों वाले आदरणीय अधिवक्ता द्विवेदी जी से मुझे भी सलाह लेनी ही पड़ेगी ?), और अपनी कर्तव्य निष्ठा में दाग न लगने देने की भरसक कोशिश । इसे आप चाहे जिस तरह से देखें ,पर है यह बहुत गंभीर!!!!!!!!! और किस हद तक यह महा गंभीर हो सकता है ............. सोच ही सकता हूँ केवल ।

दूसरे खतरों की यदि बात करुँ तो सबसे बड़ा खतरा तो टेक्नोलॉजी का आगे बढ़ जाना .....और मेरा प्राइमरी का मास्टर बनके रह जाना भी बड़ी समस्या की जड़ बन चुका है । दुष्परिणाम यह हुआ कि पिछले बीस दिनों में
मैं लगभग 20 थीम ( अरे बाबा! वही टेम्प्लेट्स ) आजमाता रहा और हर बार कुछ नया जोड़ने घटने के चक्कर में ?????? अब जाकर यही लगता है कि शायद अब जाकर यह टेम्प्लेट काम करेगी ।

अब सोचा कि दुनिया में क्या क्या हो रहा है जरा मैं भी देखूं कि मेरे भाई - बहन क्या कर रहे हैं तो मालूम चला कि मैं ही नहीं हूँ जो कि रात रात भर HTML / टेम्पलेट्स के चक्कर में लगे रहते हैं ..... जरा क्लिक करिए ( मैंने भी यहाँ टिप्पणी में पूरा ज्ञान झाड़ते हुए ; जितना अब तक हासिल किया था अंधों में काने रजा की तरह दे छापा ) ।


पता नहीं क्या कहना चाहता था , और क्या कह गया । बहरहाल अब तक जो मैंने सीखा है कुछ बिन्दु आपके सामने पेश हैं -

  • ज्यादा कलाकारी ठीक नहीं है, विषय वस्तु (content) ज्यादा जरूरी है ।
  • असल दुनिया की तुलना में वर्चुअल दुनिया में मददगार लोग ज्यादा हैं , उनसे मुंह फोड़कर मदद लेना ज्यादा अच्छा है ।
  • ट्रायल और इरर से आप जहाँ सीख भी सकते हैं । वहीं गुड -गोबर भी हो सकता है ।
  • जहाँ तक हो सके घर में कोई मीठी गोली दे रहा हो , तो मुह बंद रखकर मुस्कराना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है । जरा ट्राई करके देखें ।
  • मौन भी कई बार आपको बहुत खतरनाक परिस्थितियों के मुह में जाने से बचा सकता है ।
  • और अन्तिम ........... इन्टरनेट की दुनिया वर्चुअल दुनिया है , इसके चक्कर में असल दुनिया में बड़े पंगे हो सकते हैं ।
सोच रहा हूँ कि जल्दी ही प्रथम और टिप्स मित्र से सलाह लूँ कि अब तो यह टेम्पलेट परेशान तो नहीं करेगी? आख़िर हैं तो यह लोग टेक्नो - गुरु ही !!!!!

चलते चलते कोई सज्जन मदद के नजरिये से कोई सलाह देना चाहे ...... तो अपनी कसम रात भर मैं इन्तजार करूंगा

Post a Comment

25Comments
  1. यह हर ब्लागर के साथ होता रहा है।

    ReplyDelete
  2. इसके प्रयोग करने के लिये मैं एक अलग ब्लौग बना रखा हूं.. जब उस पर सफल प्रयोग होता है तभी मैं अपने ब्लौग पर उसे डालता हूं..

    ReplyDelete
  3. @ PD
    ha ji yah to badhiya upay hai!!!!!!!!

    halaki maine bana to rakha hai , lekin ......?


    yahi to hai galtiyon se seekhna .

    ReplyDelete
  4. पोस्ट में बुलेट प्वाइण्ट बिल्कुल सही हैं और यह टेम्पलेट तो झकाझकतम है! बोले तो ईर्ष्योत्पादक!

    ReplyDelete
  5. SATY VACHAN GURU DEV
    IS DUNIYA KE LOG VAHEE HAI JO VASTAVIK DUNIYA KE PANGON KE LIE UTTARDAAYEE HAIN .
    AAP KITANEE BHEE KOSHISH KEEJIE KOI N KOI CHAMAKA DEGA AAP JINAKE PRASHANSAK HAI VAHEE VISH VAMAN KAR DETA HAI. AAP TO KARATE JAAEN KIS KE DIL MEN KYA HAI USAKEE PARWAH KE BINA
    AAPAKO HAARDIK MANGAL KAMANAAEN

    ReplyDelete
  6. DADA ISE KAA ARTH LIE SATEEK SHABD KOJ RAHA THA "ईर्ष्योत्पादक"
    WAH KYA BAT HAI WAH KYA BLOG HAI

    ReplyDelete
  7. कोई घूमता हुआ ब्लॉग रोल इस blogroll (जहाँ लिखा हुआ है )में डालना बताएगा ???????????????????????



    ऐसा हो जाए तो मजा आ जाए



    और हो जाए डबल ईर्ष्योत्पादक!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  8. Gurudev ji,
    Man chota na karen. Aapne kafi chijen sikh li hain. sabse pahle to aapko dhnywaad ki aapne is template ke sabhi images ko apne space par host kar liya hai. jisse bhavisya men koi Bandwidth problem nahi hogi.

    Aur thoda font chota kar den jisse shabd overlap nahi honge.

    Aur sab ke liye kabhi is shishya ko yaad kar lijiyega.

    Aapka Shishya
    Ankit

    ReplyDelete
  9. tempalate bahut hi sober hai.
    aap ke likhey binduOn par --
    1-sahi kaha hai 100%

    2-yah bhi sahi kaha--

    3-trial -error se kya kya nuksaan ho saktey hain ye mera PC hi aap ko behtar bata sakta hai--:D

    4-wasie bhi sach hai--silence is gold-
    5-nahin antim baat se yun sahmat nahin ki--agar virtual duniya real duniya mein dakhal aandazi jyada karne lagegi -tabhi pangey ho saktey hain varna-
    -aap apne aas -paaas kisi ko khabar na karen ki aap blog-jagat ke niwasi hain--koi problem nahin hogi-

    ReplyDelete
  10. "ज्यादा कलाकारी ठीक नहीं है, विषय वस्तु (content) ज्यादा जरूरी है" एक ही लाइन सब कुछ बता देती है कि आपने कितनी मेहनत की होगी ।

    ReplyDelete
  11. हम इस मामले में जरा आलसी है ..शुरू से अब तक मात्र २ बार टेम्पलेट बदला है

    ReplyDelete
  12. लावली की तरह हमने भी अभी तक एक बार ही बदला है. अब डोमेन खरीदने के बाद ही बदलेंगे ! वैसे मुझे तो ये बड़ा अच्छा लग रहा है सफ़ेद बैक ग्राउंड पर बड़ा अच्छा पठनीय बन पड़ता है. वैसे ज्यादा तामझाम जोड़ने से पेज स्लो भी हो जाता है :-)

    ReplyDelete
  13. अच्छी खासी टेम्पलेट बनाई है आपने प्राइमरी के मास्टर साहब. भाई ब्लागिंग हमारे लिए तो निर्मल आनंद जैसी है. लिखो तो आनंद. पढ़ो तो आनंद.

    ReplyDelete
  14. हाँ तो भाई प्राईमरी के मास्टर साहब त्रिवेदीजी इब ताऊ की बात भी सुन लो ! हम hain इस मामले में बिल्कुल ही अंगूठा छाप ! पर आपने इतने प्रेम से राय मांगी है तो राय नही दे तो आप को बुरा लगेगा ! अब ताऊ हरयाणवी से कोई सलाह मांगे और vo ना दे यह तो हो ही नही सकता ! ताऊ तो यूँ ही बिन मांगी सलाह देने को तैयार रहता है और यहाँ तो आप आगे बढ़ कर प्रेम से सलाह मांग रहे हो ! :) तो सलाह देना नितांत आवश्यक है ! कुछ उलटा सीधा हो जाए तो ताऊ को गालियाँ मत देने लगना ! :) वैसे आप गुरूजी हो तो आपको हम एक गारंटी दे रहे हैं की आपको हम उल्टे सीधे वाली सलाह नही देंगे ! इस सलाह में आपको फायदा ही फायदा है ! तो अब ध्यान से सुनो ! और हाँ अगर दुसरे बच्चे भी सुन रहे हो तो कापी किताब उठा के नोट कर लो फ़टाफ़ट ! :)

    आप एक दुसरे नाम से ब्लॉग बना लीजिये ! उसको पब्लिक के लिए बंद कर दीजिये ! फ़िर सारे एक्सपेरिमेंट आप इस पर कीजिये ! अपने ड्राफ्ट किए हुए लेख भी इसी पर रखिये ! इसीमे पहले पब्लिश करके देख लीजिये की कैसे लगेंगे ?
    दूसरा कोई देख नही पायेगा ! हमारे ब्लॉग पर जब आप आयेंगे तो वहाँ आपको एक ब्लॉग "ताउनामा डाट काम"
    दिखेगा ! आप उसको नही देख पायेंगे ! उसमे हमारा सारा खजाना है ! आप भी ऐसा एक बना लीजिये और मजे लीजिये ! हमारी सलाह के रुपये ( टिपणी ) जल्दी भिजवा दीजियेगा ! :)

    ReplyDelete
  15. नया टैम्प्लेट मुबारक हो। अच्छा लग रहा है.....

    ReplyDelete
  16. सुन्दर। इत्ती सलाहें आ गईं।

    ReplyDelete
  17. बहुत बढीया लीखे हैं। और बस एक छोटी सी गडबडी है सायद firefox मे ठीक दीख रहा होगा।

    कमेंट थोडा बाई तरफ आ रहा है। कूछ बाई तरफ कमेंट ज्यादा चला गया है।
    comment format से ठीक कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  18. "चलते चलते कोई सज्जन मदद के नजरिये से कोई सलाह देना चाहे ...... तो अपनी कसम रात भर मैं इन्तजार करूंगा ।"

    पहला सुझाव तो यह है कि इस आवरण के CSS को किसी प्रोग्रामिंग के जानकार को दिखा दें क्योंकि फांट आकर्षक नहीं दिख रहा.

    दूसरी बात, आप के साथ जो हो रहा है यह सिर्फ आरंभ है.किसी भी आंदोलन को आरंभ करने वाले को इसके लिये तय्यार रहना चाहिये.

    लगे रहें, आप अकेले नहीं हैं!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  19. ब्लॉग चिप्पियाँ -> आपका यह "प्राइमर&#2368" एसे दिख रहा है।

    ईसे ठीक करने के लीये ईसकी Encoding UTF-8 कर दें।

    encoding अभी सायद wester पर सेट है।

    कल मै ईसको ईडीट कर के देखता हूं।

    ReplyDelete
  20. और एक बात बताना भूल गया, शास्त्री जी, फंट बदल्ने के लीये बता रहे हैं।

    ब्लाग के dashboard मे जा के layout मे फंट का आपसन आता है आप वहां से बदल सकते हैं।

    ReplyDelete
  21. प्रवीण जी,

    ब्लॉगिंग जी का जंजाल.. हा हा हा.. नहीं जी- यह तो शगल है और जुनून है। आपकी टेम्पलेट बहुत अच्छी है और इसे आपने बहुत अच्छे से अपने मुताबिक ढाला भी है। रही टेम्पलेट के परेशान करने वाली बात.. तो हिन्दी ब्लॉग टिप्स है न.. हम मिलकर ट्रायल एंड एरर से सब ठीक कर लेंगे .. :)

    ReplyDelete
  22. उपयोगी सीखें हैं, शुक्रिया।

    ReplyDelete
  23. हम तो अभी आप लोंगों से सीख ही रहें है .इसी तरह बताते रहिये .

    ReplyDelete
  24. जैसा कि शास्त्री जी ने कहा.... आप के साथ जो हो रहा है यह सिर्फ आरंभ है.किसी भी आंदोलन को आरंभ करने वाले को इसके लिये तय्यार रहना चाहिये.

    लगे रहें, आप अकेले नहीं हैं!!

    ReplyDelete

  25. सब ठीक-ठाक तो है !
    बल्कि कईयों से तो बहुत बेहतर !

    ReplyDelete
Post a Comment