जीवन चलने का नाम
कल 2012 था और आज 2013 की नयी सुबह!
वास्तविकता यह है कि इस एक वर्ष के बुढ़ाने में हम अधिक अनुभवप्रज्ञ हुए होंगे? अधिक जानकारियों से लैस हुए होंगे? हमारे पास अधिक आत्मानुशासन आया होगा? हम और अधिक शक्तिशाली हुए होंगे ......बल बुद्धि और विवेक से?
पर इन परिवर्तनों का हम अपने लिए, आपके लिए और समाज के लिए क्या उपयोग कर सकें........सबसे अधिक यही महत्वपूर्ण है। हम शिक्षकों और चिट्ठाकारों की इस रूप में समाज में भूमिका और प्रभावी होनी चाहिए! अपने पास, पड़ोस और परिवेश में हम आप क्या अधिक और सकारात्मक कर सकते हैं यह चिंतन इस नूतन वर्ष 2013 में भी चलता रहे ऐसी परमात्मा से उम्मीद है?
समाज में जो जैसा है की चलताऊ भावना से परे हटकर कुछ और अच्छा बनाने की सतत कोशिश की लौ जलती रहे ...... इस भावना से ही हम सबको नए वर्ष में प्रवेश करना चाहिए। आइये हम सब शपथ लें कि हम सब शिक्षक परिवर्तन के वाहक बनेंगे ......परिवर्तन अपने अन्दर, परिवर्तन अपने विद्यालयों में, परिवर्तन अपने परिवेश में और परिवर्तन अपने समाज में।
बस इतना सा ही ख़्वाब है !
कुल मिलाकर मौजा ही मौजा हो।
वर्ष 2013 तुम्हारा स्वागत है!
आप सबको शुभकामनाएं!
आप सबको शुभकामनाएं!
नये साल की मंगलकामनायें।
ReplyDeleteआपको भी नव~वर्ष की मंगल कामनाएं!
Deleteजीवन में चुनौतियाँ कभी कम न होंगी. सच्चा पुरुषार्थ इसी में है कि हम आने वाली हर चुनौती का डटकर मुक़ाबला करें तभी सकारात्मक परिवर्तन संभव है.
ReplyDeleteनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं सहित.
आपका अपना ही
-अमल कुमार विश्वास
same to you....!
Deleteआपको भी नव~वर्ष की मंगल कामनाएं!
Deleteनए सूर्योदय की प्रतीक्षा में हम सब भी आशावान हैं.
ReplyDeleteनया साल आपको भी शुभ और मंगलमय हो.
अल्पना जी!
Deleteआपको भी नव~वर्ष की मंगल कामनाएं!
गोदियाल सा'ब !
ReplyDeleteआपको भी नव~वर्ष की मंगल कामनाएं!
नया वर्ष नयी आशाओं का हो (गाँव वाली नहीं) :-)
ReplyDeleteबहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
ReplyDeleteनब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामना.
मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार.
नयी उम्मीदों के साथ नववर्ष की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबहुत सार्थक सोच...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteपरिवर्तन सुखद और सार्थक हो..
ReplyDeleteनयी उम्मीदों के साथ नये साल की शुभारम्भ हो
ReplyDelete---
नवीनतम प्रविष्टी: गुलाबी कोंपलें
सतत कोशिश की लौ जलती रहे
ReplyDelete