आज अगर आप पूरे ब्लॉग में ध्यान से देखें तो थोडा भी तकनीकी रूप से सक्षम ब्लॉगर के ब्लॉग में रिलेटेड पोस्ट विजेट के रूप में आपको LinkWithin का विजेट अवश्य मिल जाएगा |
दरअसल अपने कई गुणों के चलते लगभग प्रत्येक सक्रिय ब्लॉग में इसकी उपस्थिति मिल जाती है | उन गुणों - अवगुणों पर चर्चा फिर कभी | हम जिस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए आपको यहाँ खींच कर लाये हैं .....पहले उसी के विषय में चर्चा करना न्यायोचित रहेगा |
दरअसल अपने कई गुणों के चलते लगभग प्रत्येक सक्रिय ब्लॉग में इसकी उपस्थिति मिल जाती है | उन गुणों - अवगुणों पर चर्चा फिर कभी | हम जिस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए आपको यहाँ खींच कर लाये हैं .....पहले उसी के विषय में चर्चा करना न्यायोचित रहेगा |
प्रत्येक हिन्दी ब्लॉगर के मन अपनी पूरे ब्लॉग को हिन्दीकृत करने की इच्छा रहती है ....चाहे वह विजेट का टाइटल हो या कैपसन ? मनुष्य अपनी इच्छाओं का दास ही तो है जब उसे एक मिल जाती है तो वह दूसरे के लिए हाथ-पैर मारने लगता है | सो इसी असंतुष्टि का परिणाम ही हाल लेकर आया है ......इसी विजेट के टाइटल को हिन्दी (या और किसी भाषा) में दिखाने का |
अभी तक हम इस विजेट का टाइटल अंग्रेजी में ही देखते चले आ रहे हैं .......यह देखिये ज्ञान जी के मानसिक हलचल से लाइव ...
इसके लिए आपको अपने साईट के लिए मिले LinkWithin कोड के ठीक नीचे इस कोड को भी चिपकाना चाहिए |
यहाँ आप अपना हिन्दी टाइटल आपका सन्देश के स्थान पर लिखकर चिपका सकते हैं, यथा -<script>linkwithin_text='आपका सन्देश:'</script>
यदि कोई दिक्कत आये तो निःसंकोच बताएं |
- अन्य महत्वपूर्ण विषय....
- और भी व्यंजन विधियां हैं...
- इन आलेखों पर भी निगाह डालें ....
- उड़नतश्तरी के और ठिकाने .....
- टिप्पू-चाचा की पुरानी टिपटिप....
- हमारी अन्य मानसिक हलचलें....
- आदि -आदि |
काम की जानकारी.
ReplyDeleteजुगाड़गुरू प्रवीण त्रिवेदी की जै! हमने लगाने में देरी न की! और बिना मुंह धोये-मुखारी किये पहला काम सवेरे यही लगाने का किया!
ReplyDeleteजी मुझे भी अभी कुछ दिनों पहले ही एचटीएमएल कोडिंग की यी बातें पता चली हैं ......
ReplyDeleteबढिया जानकारी आपने मा साब .....्ध्न्यवाद.
अजय कुमार झा
वाह बड़े काम की चीज
ReplyDeleteअच्छी जानकारी। धन्यवाद।
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी. धन्यवाद.
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी। हमारे खेती-बाड़ी ब्लॉग में यह विजेट हमेशा एक ही पोस्ट दिखाता है...उसके लिए भी कोई समाधान होगा तो जरूर बताइएगा।
ReplyDelete@अशोक पाण्डेय
ReplyDeleteसर जी ! हमें तो पूरी पांच पोस्ट्स दिख रही हैं !!!
अच्छी युक्ति । आभार ।
ReplyDeleteबहुत काम की जानकारी.
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी. धन्यवाद.
ReplyDeletesir,main samaj nahi saka..plz mujhe smjhaye.
ReplyDelete@ hussain ,
ReplyDeleteआपका कोई ब्लॉग है क्या ?
ReplyDeleteलगे हाथ Leave your response! का भी कुछ कर ही डालिये । यह मुश्किल कतई न होगा !
@ डा० अमर कुमार ,
ReplyDeleteअरे डा. साहब ! अभी अभी आधे घंटे पहले ही नयी थीम आजमा रहे हैं .....सो अभी कार्य प्रगति पर है !
बढ़िया जानकारी। धन्यवाद!
ReplyDeleteBahut kam kee aur rochak jankaree----.
ReplyDeleteHemantKumar
Achchhee jankaree hai---sabhee blogaron ke liye upayogee.
ReplyDeletePoonam
Shukriya.
ReplyDeletegood hai http://www.sharetipsexpert.com
ReplyDelete