अब जम कर टिपियाइये हर ब्लॉग ,साईट में .....और वह भी हिन्दी में या अन्य भाषाओं में

14
निम्न बुक-मार्क को अपने ब्राउजर के अनुरूप खींच कर ब्राउजर के टूल बार में खींच कर ले जाएँ और अनुभव करें हिन्दी में फोनेटिक सुविधा के नए Transliteration सुविधा का




आपने किसी चिट्ठे में टिप्पणी करनी चाही ....पर असफल रहे क्योंकि वहां पर हिन्दी में traanslitereshan सुविधा का अभाव था ....तो अब आ गए आपके मुस्कराने के दिन !!
केवल एक बुकमार्क से आप हिन्दी में जम कर टिपिया पाएंगे ।


Transliteration बुकमार्क एक प्रकार का एक कोड है जो आपके ब्रोउजर में उपस्थित रह कर हिन्दी याअन्य किसी भाषा में Transliteration सुविधा का उपयोग करने की आजादी देता है इस का उपयोगकरकेआप ब्लॉग से लेकर किसी भी साईट में भी इसका प्रयोग कर सकतेहैं

आप जी-मेल, में चैटिंग या -पत्र लिखने में इसी सुविधा का प्रयोग कर रहे थे इसी सुविधा काप्रयोगकरके आप हिन्दी में या अन्यकिसी भाषा में आप इसका प्रयोग ओरकुट, फेसबुक या अन्यसामाजिक साइटों में इसका प्रयोग कर रहे थे

अब आपको यह सब अलग अलग प्रयोग करने की जरूरत नहीं .....क्योंकि यह बुक-मार्क आपकेइन्टरनेट ब्राउजर में बुकमार्क टूल बार में रखा जा सकता है।


आप अपने ब्राउजर के अनुरूप इसे निम्न तरह से बुकमार्क टूलबार में लगा सकते हैं। इन links परअच्छी तरह से समझाया गया है



किसी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए इन मददगार लिंक पर जाएँ--->


और हाँ इन links पर जाकर तुंरत हिन्दी में यह फीचर शरू करें ।


'www.blogvani.com'





Post a Comment

14Comments
  1. गजब की सुविधा. आभार

    ReplyDelete
  2. पता नहीं क्यों क्रोम वाला लिंक काम नहीं कर रहा.. हेल्प फाईल देखी.. सुविधाजनक ्है.. आभार..

    ReplyDelete
  3. बढ़िया है - पर टिप्पणी की पॉप-अप विण्डो में काम करता प्रतीत नहीं होता।

    ReplyDelete
  4. pop-up windows aur post ke neechey embedded comment box mein kaam nahin karta.
    :(
    try kar liya.
    har baar likhne se pahle transliteration enable karna padta hai.

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद, मास्टरजी।

    ReplyDelete
  6. मास्साब हम तो बारहा से कहीं भी हिंदी लिख लेते हैं..आप वाली बात की हमको जरुरत ही नही पडी. हम तो हिंदी सब जगह लिख पारहे हैं.आपकी बात हमारे मोटे खोपडे मे आ भी नही रही है.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. कल ही इसके बारे में पढ़ा. आज ट्राई करता हूँ. बढ़िया जानकारी दी आपने.

    ReplyDelete
  8. हमारे पास भी ताऊ वाला ही जुगाड है....इसलिए हिन्दी लिखने में हमें भी कभी परेशानी नहीं हुई.

    ReplyDelete
  9. जानकारी अच्छी है । हम बरहा का प्रयोग करके ही सब काम कर लेते हैं ।

    ReplyDelete
  10. मैं स्वयं भी बारहा ही इस्तेमाल करता हूँ, फिर भी जानकारी का आभार.

    ReplyDelete
  11. जब से गूगल पर इस सुविधा को देखा, तभी से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया मैंने तो.... धन्यवाद आपका

    ReplyDelete
  12. टिप्पणी के पॉप अप वाले बॉक्स में काम नहीं कर रहा है भाई इसका भी कुछ जुगाड़ हो तो बताओ

    ReplyDelete
  13. बहुत अच्छा जुगाड सुझाया है धन्यवाद आपका ।

    ReplyDelete
Post a Comment