प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बहराइच का निर्वाचन संपन्न

0
बहराइच, 9 मई : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आज हुए चुनाव में विद्या विलास पाठक अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय मंत्री चुन लिए गए। मो.अदीब को कोषाध्यक्ष चुना गया।

यद्यपि सभी चुनाव निर्विरोध हुए लेकिन टकराव की संभावना के दृष्टिगत पीएसी पुलिस बल चुनाव स्थल पर डेरा डाले रहा। शिक्षक संघ का एक गुट इसका विरोध कर रहा था। चुनाव के बाद निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: सात बजे से प्रारंभ हुआ। नामांकन में विद्या विलास पाठक, विजय कुमार उपाध्याय, मो.अदीब का क्रमश: अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दो सेटों में दाखिल हुआ। निर्धारित समय तक अन्य किसी ने नामांकन नहीं कराया। फलस्वरूप इन्हें पर्यवेक्षकों द्वारा निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक संघ को मजबूत बनाने के लिए सभी शिक्षकों से सहयोग करने की अपेक्षा की। पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि शिक्षक अभी जागरूक नहीं हुआ तो संगठन की अस्मिता पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा।

निर्वाचन कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलीय मंत्री देवता प्रसाद तिवारी ने की। निर्वाचन मण्डल में मण्डलीय मंत्री फैजाबाद सुशील कुमार पांडेय, मण्डलीय मंत्री बस्ती राधेरमण त्रिपाठी, कृपाशंकर राय, मंत्री गोण्डा द्वारिका प्रसाद मिश्र, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष गुरुनरायन पाठक, अध्यक्ष बस्ती उदयशंकर शुक्ला सम्मिलित थे। निर्वाचन के बाद घोषित पदाधिकारियों से एक माह के अंदर कार्य समिति बनाने की अपेक्षा की गई। निर्वाचन में कृष्ण कुमार पांडेय, आनन्द बिहारी शुक्ल, मिथलेश मिश्र, दयाशंकर शुक्ल, अशोक मिश्र, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)