नाम हम कैसे सुझाएं हमारे सुझाए हमारे वैचारिक ऐजेंडों से लदे हो सकते हैं.. खुद सोचे जगाता हिलाता सा नाम। कभी अविनाश को उसकी बिटिया के जन्म पर दुआ दी थी कि खूब तंग करे, नाक में दम रखे, जगाकर रखे....और...और चोखेरबाली बने।
प्रवीण जी, बिटिया को ढेर सारा आशीष। घर में सारे परिजन बैठें और मीठे-मीठे पकवान का आनंद उठाते हुए रख दीजिए एक प्यारा सा नाम। हमारा स्नेह और आशीर्वाद तो हमेशा उसके साथ रहेगा ही।
नाम सुझाने के लिए धन्यवाद !! वैसे मेरी बड़ी बेटी का नाम हिया है/ कुछ ऐसा ही छोटा नाम चाहता था मैं ..../ मेरी पत्नी का कहना था कि मैंने ब्लॉग्गिंग के चक्कर में ही उसका अब तक नाम नहीं रखा है , जाहिर है !!! 19 अक्टूबर को पैदा हुई बिटिया अब लगभग ढाई महीने की हो गई है तो मैंने सोचा कि क्यों न आप सब की ही मदद ले ली जाए!!
अपनी घरवाली से चर्चा के बाद क्या नाम रखा ... यह आप सब को जरूर बताऊंगा !! आख़िर वह भी तो प्राइमरी कि मास्टरनी जो ठहरी!!!!!
सब से पहले तो आप को बिटिया के जन्म की बहुत बहुत बधाई, बहुत प्यारी बिटिया रानी है, बाकी आप ने नाम के बारे जो पुछा है, तो भाई सब से पहले आप लोग घर मै , फ़िर दादा दादी. ओर नाना नानी से नाम सुझाये, लेकिन सब से पहले बोल दे की नाम वोही रखेगे जो हम सब को पसंद होगा, सभी नाम सुझाअये, मेरे बच्चो का नाम मिलता जुलता है, ओर हमे अच्छा लगता है. लेकिन अब इन्हे दिक्कत है, इन के टीचर, ओर दोस्त इन्हे बोलते है,अगर तुम्हारा तीसरा भाई य बहिन होती तो उस का नाम भी कुछ ऎसा ही रखते ?? इस लिये नाम जो भी रखे, लेकिन उस नाम से इस बच्ची के बारे, इस के धर्म के बारे जरुर पता लगना चाहिये,बाकी घुघूती बासूती जी की बात से मै भी सहमत हू. बस आप गुगल बाबा को पकड कर हिदु क्न्या नाम से या क्न्या नाम से गोते लगाये, बहुत सुंदर सुंदर नाम है. चलिये जो नाम भी रखे हमे जरुर बताये. धन्यवाद
'' तनया '' का अर्थ ही पुत्री होता है , आधुनिक टच देने के लिए "" तान्या"" भी लिख और उच्चारित कर सकते हैं | शुद्ध हिन्दी संस्कृत शब्द है | हमार असीस तनया का | हम उमरै मा बड़कौउ हैन तुहौऊ का नये बरस कै आसिसै कहब |
सर्वप्रथम बिटिया को सस्नेह आशीष एवं आपको बधाई....... ईश्वर से कामना करता हूं कि आपकी पुत्री अपने गुणों के द्वारा माता-पिता,कुल एवं समाज का नाम रौशन करे. बाकी रही बात नाम की तो आप पारिवारिक सहमति से किसी भी अर्थपूर्ण नाम का चुनाव कर लें. कुछेक नाम तो ऊपर टिप्पणियों के माध्यम से विद्वव्जनों ने सुझा ही दिए हैं..
प्रिय बंधू आपकी प्यारी प्यारी बिटिया को कोटि कोटि आशीर्वाद और अब रखिये प्यारा सा नाम हिया की बहन दिव्या , इश्वर ने आपको दो अनुपम भेंट अर्पण की हैं एक लक्ष्मी एवं दूसरी सरस्वती अब तो आपकी पौ बारह होगी ही ,हमको भी बिटिया के प्रथम जन्म दिन पर याद करना .
सारे लोग आयें मेरी मदद करने मेरे द्वार !!!!!
ReplyDeleteवाह बहुत प्यारी बच्ची है।
ReplyDeleteनाम हम कैसे सुझाएं हमारे सुझाए हमारे वैचारिक ऐजेंडों से लदे हो सकते हैं.. खुद सोचे जगाता हिलाता सा नाम।
कभी अविनाश को उसकी बिटिया के जन्म पर दुआ दी थी कि खूब तंग करे, नाक में दम रखे, जगाकर रखे....और...और चोखेरबाली बने।
सो यही दुआ आपके लिए भी। :)
बिटिया को ढेरो आशीर्वाद और आपको बधाई...
ReplyDeleteबिटिया का नाम किस अक्षर से होना चाहिए?
वैसे एक नाम हमे पसंद है.. "लोरी"
badhai aapko.. kuch soch ke bataate he!
ReplyDeleteदिशा नाम को मैं अच्छा समजता हु. जो लोगो को उनकी दिशा दिखाकर मदद करेगी प्यार से दिशु
ReplyDeleteप्यारी सी बिटिया को चाहिए प्यारा सा नाम,
ReplyDeleteजो हो उसके लायक वैसा कहाँ है कोई नाम !
शब्दकोष में गोते लगाइए, बहुत मोती मिलेंगे। अन्यथा, सृष्टि, सौन्दर्या, निष्ठा, रीति, प्रज्ञा ! परन्तु अभी तो छोटी सी गुड़िया को बुलाइए रुनझुन !
घुघूती बासूती
बहुत प्यारी ..जूही की कली सी लग रही है यह :)
ReplyDeleteप्रवीण जी, बिटिया को ढेर सारा आशीष। घर में सारे परिजन बैठें और मीठे-मीठे पकवान का आनंद उठाते हुए रख दीजिए एक प्यारा सा नाम। हमारा स्नेह और आशीर्वाद तो हमेशा उसके साथ रहेगा ही।
ReplyDeleteबहुत ही प्यारी है बिटिया आप की प्रवीण जी,नाम भी प्यारा सा होना चाहिये..
ReplyDeleteकृति,आकांशा,वृष्टि,अनुष्का,
वृंदा,तुशालिका,
मेरी बिटिया का नाम तो पल्लवी है..
बिटिया को बहुत से प्यार दुलार के साथ मेरा आशीर्वाद भी दिजीयेगा.
बड़ी प्यारी सी बेटी है -मेरा आशीष ! अपनी कीर्ति कौमुदी से यह आपके परिवार का मान बढाए -यही अभिलाषा है !
ReplyDeleteनाम सुझाने के लिए धन्यवाद !!
ReplyDeleteवैसे मेरी बड़ी बेटी का नाम हिया है/ कुछ ऐसा ही छोटा नाम चाहता था मैं ..../
मेरी पत्नी का कहना था कि मैंने ब्लॉग्गिंग के चक्कर में ही उसका अब तक नाम नहीं रखा है ,
जाहिर है !!! 19 अक्टूबर को पैदा हुई बिटिया अब लगभग ढाई महीने की हो गई है
तो मैंने सोचा कि क्यों न आप सब की ही मदद ले ली जाए!!
अपनी घरवाली से चर्चा के बाद क्या नाम रखा ... यह आप सब को जरूर बताऊंगा !!
आख़िर वह भी तो प्राइमरी कि मास्टरनी जो ठहरी!!!!!
@मसिजीवी जी!!
ReplyDeleteनामकरण चाहे जिस एजेंडा से जुडा हो कृपया बताएं तो मेहरबानी होगी !!तभी दुआ कुबूल की जायेगी.
@ कुश!!
नाम चाहे जिस अक्षर से शुरू हो ??? वैसे आप कोई जोड़-गाँठ करना चाहें तो बाप का नाम तो पता ही है ..... ,बिटिया का मां का नाम है रंजना !!
@रंजना [रंजू भाटिया]
बिना नाम बताये काम न चलेगा जी !!
@अशोक पाण्डेय व अरविन्द जी,
अरे बड़े भाई !! नाम भी तो सुझाइए नहीं तो पत्नी के आरोपों का ठीकरा आपके सब के सर माथे !!
रिया ,ऋचा , परी ...प्रिया ...कोई पसंद आए तो बताये :)
ReplyDeleteप्यारी बच्ची को आशीष, "ओशीन"
ReplyDeleteबिटिया को कोटि कोटि आशिष !!
ReplyDeleteखूब आगे बढो, परिवार में हरेक के लिये गर्व का कारण बनो.
नामकरण के मामले में मैं घुघूती बासूती जी से सहमत हूँ.
अशीर्वाद के साथ -- शास्त्री
(हां कोचिन से ही यहां पहुंचा हूँ. आपका अनुमान सही निकला. आपने कैसे बूझ लिया ??)
अपनी कीर्ति कौमुदी से यह आपके परिवार का मान बढाए -यही अभिलाषा है !
ReplyDeleteइसमें नाम नहीं दिखा -डांट पड़ेगी !
भाई बच्ची बहुत चंचल है फोटो में कुछ कहना चाह रही है
ReplyDeleteनाम "प्रेरणा" रख ले.
ढेरो शुभाशीष बच्ची को हमेशा खुश रहे की कामना के साथ
सब से पहले तो आप को बिटिया के जन्म की बहुत बहुत बधाई, बहुत प्यारी बिटिया रानी है, बाकी आप ने नाम के बारे जो पुछा है, तो भाई सब से पहले आप लोग घर मै , फ़िर दादा दादी. ओर नाना नानी से नाम सुझाये, लेकिन सब से पहले बोल दे की नाम वोही रखेगे जो हम सब को पसंद होगा, सभी नाम सुझाअये, मेरे बच्चो का नाम मिलता जुलता है, ओर हमे अच्छा लगता है. लेकिन अब इन्हे दिक्कत है, इन के टीचर, ओर दोस्त इन्हे बोलते है,अगर तुम्हारा तीसरा भाई य बहिन होती तो उस का नाम भी कुछ ऎसा ही रखते ?? इस लिये नाम जो भी रखे, लेकिन उस नाम से इस बच्ची के बारे, इस के धर्म के बारे जरुर पता लगना चाहिये,बाकी घुघूती बासूती जी की बात से मै भी सहमत हू.
ReplyDeleteबस आप गुगल बाबा को पकड कर हिदु क्न्या नाम से या क्न्या नाम से गोते लगाये, बहुत सुंदर सुंदर नाम है.
चलिये जो नाम भी रखे हमे जरुर बताये.
धन्यवाद
रुनझुन अभी तो यही नाम रखे घर मे कहने के लिए . उससे पहले बिटिया की नज़र जरुर उतरवाएँ अपनों की नज़र ज्यादा लगती है बच्चो को
ReplyDeleteहिया की बहन रिया!
ReplyDeleteऔर याद कर बताते हैं
praveen ji
ReplyDeletebitiya ko dhero aashish tatha sneh!!
naam hiya k hisaab se to riya hee theek lag raha hai
मलक ye naam apko kaisa laga?
iska arth gujrati me chocolaty smile or arabic me pari hai
@ राज राज भाटिया जी !!
ReplyDelete"बस आप गुगल बाबा को पकड कर हिदु क्न्या नाम से या क्न्या नाम से गोते लगाये"
नहीं दिखा रहा है मजेदार परिणाम !!
बिटिया को ढेरो आशीर्वाद और आपको बधाई... इत्ते नामों में से कौन सा नाम तय किया बताना!
ReplyDeleteप्रवीण की बेटी परी
ReplyDeleteया
हिया की बहन जिया
जिया में दीर्घायु होने का भाव भी है।
मास्साब ! हमारे विचार से बेटी का नाम 'छाया' ठीक रहेगा !बाकी कल चर्चा में मुद्दा उठाएंगे :)
ReplyDelete'' तनया '' का अर्थ ही पुत्री होता है , आधुनिक टच देने के लिए "" तान्या"" भी लिख और उच्चारित कर सकते हैं | शुद्ध हिन्दी संस्कृत शब्द है | हमार असीस तनया का | हम उमरै मा बड़कौउ हैन तुहौऊ का नये बरस कै आसिसै कहब |
ReplyDeleteपहले बधाई फिर... ऋचा या फिर रिया !
ReplyDelete'नित्या' के बारे ज़रा विचार करके देखें
ReplyDelete---मेरा पृष्ठ
चाँद, बादल और शाम
badhai
ReplyDeletebitiya ko ashsis
बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteखुशी नाम कैसा रहेगा।
सर्वप्रथम बिटिया को सस्नेह आशीष एवं आपको बधाई.......
ReplyDeleteईश्वर से कामना करता हूं कि आपकी पुत्री अपने गुणों के द्वारा माता-पिता,कुल एवं समाज का नाम रौशन करे.
बाकी रही बात नाम की तो आप पारिवारिक सहमति से किसी भी अर्थपूर्ण नाम का चुनाव कर लें. कुछेक नाम तो ऊपर टिप्पणियों के माध्यम से विद्वव्जनों ने सुझा ही दिए हैं..
सौम्या,इरा(पृ्थ्वी),छाया,छवि,चारू,नीति,निधि
ReplyDeleteबिटिया को ढेरो आशीर्वाद और आपको बधाई.
ReplyDeleteओले ओले कुच्ची कुच्ची
मास्टर जी अगर स वर्ड्स से चल जाए तो बताता हूं शायद कुछ पसंद आ जाए
स्वधा
त्रिवेदी
सपना त्रिवेदी
गरिमा त्रिवेदी
नैन्सी त्रिवेदी
TT
यानि
तन्नू त्रिवेदी
meri taraf se khoob saara pyaar...waise naam mujhe "apoorva"aur "urvashi" bahut pasand hai.
ReplyDeleteबिटिया को बहुत प्यार और आशिष.
ReplyDeleteभाई इसका निक नेम होना चाहिये दिलखुश और स्कूल का नाम प्रिया. हमतो इधर उधर की बात करते नही हैं, बिल्कुल स्पष्ट वोट करते हैं.
रामराम.
टिमटिम, गुंजन या प्रिया, कोयल, कविता, हीर.
ReplyDeleteजुगनू, पारुल, संपदा, कोमल या संधीर..
शुभकामनाएं. अगर अभी भी नाम की गुंजाइश बची है तो - पवित्रा
ReplyDeleteबड़ी बेटी का नाम हिया है
ReplyDeleteतो खुद सोचे जगाता हिलाता सा नाम।
ज़रा विचार करके देखें
रिया या जिया शीना रख ले नाम ....
Bhai Praveenji, Bitiya ka nam to yadi janam-patri ke aadhar par nahi rakhana he to JOYA kaisa rahega.
ReplyDeleteनामकरण के मामले में मैं योगेन्द्र मौदगिल जी से सहमत हूँ,वाह बहुत प्यारी बच्ची है। शुभकामनाएं!
ReplyDeleteDimaag se bilkul utar gaya tha, is pyaari si bachhi ke liye kuch pyaare se naam.
ReplyDeleteMihika, Swapnil, Trisha, Tanya, Arpita.
Aur saath me aapko bahut bahut badhai
प्रिय बंधू आपकी प्यारी प्यारी बिटिया को कोटि कोटि आशीर्वाद और अब रखिये प्यारा सा नाम हिया की बहन दिव्या ,
ReplyDeleteइश्वर ने आपको दो अनुपम भेंट अर्पण की हैं एक लक्ष्मी एवं दूसरी सरस्वती अब तो आपकी पौ बारह होगी ही ,हमको भी बिटिया के प्रथम जन्म दिन पर याद करना .
हिन्दी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण : परिणामो पर एक नजर
ReplyDelete