यह शोक का वक्त नहीं, हम युद्ध की ड्यूटी पर हैं

2
....................................................................................
....................................................................................
....................................................................................
यह शोक का वक्त नहीं, हम युद्ध की ड्यूटी पर हैं

दिनेशराय द्विवेदी

यह शोक का दिन नहीं,
यह आक्रोश का दिन भी नहीं है।
यह युद्ध का आरंभ है,
भारत और भारत-वासियों के विरुद्ध
हमला हुआ है।
समूचा भारत और भारत-वासी
हमलावरों के विरुद्ध
युद्ध पर हैं।
तब तक युद्ध पर हैं,
जब तक आतंकवाद के विरुद्ध
हासिल नहीं कर ली जाती
अंतिम विजय ।



जब युद्ध होता है
तब ड्यूटी पर होता है
पूरा देश ।
ड्यूटी में होता है
न कोई शोक और
न ही कोई हर्ष।
बस होता है अहसास
अपने कर्तव्य का।

यह कोई भावनात्मक बात नहीं है,
वास्तविकता है।
देश का एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री,
एक कवि, एक चित्रकार,
एक संवेदनशील व्यक्तित्व
विश्वनाथ प्रताप सिंह चला गया
लेकिन कहीं कोई शोक नही,
हम नहीं मना सकते शोक
कोई भी शोक
हम युद्ध पर हैं,
हम ड्यूटी पर हैं।

युद्ध में कोई हिन्दू नहीं है,
कोई मुसलमान नहीं है,
कोई मराठी, राजस्थानी,
बिहारी, तमिल या तेलुगू नहीं है।
हमारे अंदर बसे इन सभी
सज्जनों/दुर्जनों को
कत्ल कर दिया गया है।
हमें वक्त नहीं है
शोक का।

हम सिर्फ भारतीय हैं, और
युद्ध के मोर्चे पर हैं
तब तक हैं जब तक
विजय प्राप्त नहीं कर लेते
आतंकवाद पर।

एक बार जीत लें, युद्ध
विजय प्राप्त कर लें
शत्रु पर।
फिर देखेंगे
कौन बचा है? और
खेत रहा है कौन ?
कौन कौन इस बीच
कभी न आने के लिए चला गया
जीवन यात्रा छोड़ कर।
हम तभी याद करेंगे
हमारे शहीदों को,
हम तभी याद करेंगे
अपने बिछुड़ों को।
तभी मना लेंगे हम शोक,
एक साथ
विजय की खुशी के साथ।

याद रहे एक भी आंसू
छलके नहीं आँख से, तब तक
जब तक जारी है युद्ध।
आंसू जो गिरा एक भी, तो
शत्रु समझेगा, कमजोर हैं हम।

इसे कविता न समझें
यह कविता नहीं,
बयान है युद्ध की घोषणा का
युद्ध में कविता नहीं होती।

चिपकाया जाए इसे
हर चौराहा, नुक्कड़ पर
मोहल्ला और हर खंबे पर
हर ब्लाग पर
हर एक ब्लाग पर।


.................................................................................... ....................................................................................
....................................................................................


Post a Comment

2Comments
  1. The Bible said that there would be war. I have heard about India, Israel, and other countries. No matter what, pray and serve God above. There was war in Bible times, and God helped Joshua and Moses and many of his servants win battles. Keep praying. He will do the same for us. Trust and believe in God.

    ReplyDelete
  2. वाकई यह युद्ध है,
    और इस युद्ध को जितना है ।
    अपने ही दम पे,
    अपने ही कर्म से ।
    अपनों को हमने खोया है,
    अपनों के लिए रोया है ।
    उनको भी रुलायेंगे,
    उनको भी जलायेंगे ।
    थोड़ा वक्त हमें दो,
    फिर मेरा कहर देखो ।
    कभी ना तुमको छोड़ेंगे,
    तेरी आँख भी ना हम फोड़ेंगे ।
    पर, थोड़ी सी तैयारी करनी है,
    अपने लोगों में हिम्मत भरनी है ।
    उन्हें असली बात बताना है,
    अभी क्या करना है, समझाना है ।
    एक बार यह बात समझ में आ गयी,
    तो फिर तेरी औकात ही क्या है ।
    तुम्हें जिन्दा सटवाऊँगा ताज के दरवाजे पर,
    जहाँ सैलानी देखने आयेंगे विश्व का आठवाँ अचरज ।
    तुम भी उन्हें देखोगे, पर देख नहीं पाओगे,
    तुम भी उन्हें सुनोगे, पर कह नहीं पाओगे ।
    पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, शहिदों को शान्ति मिलेगी,
    बच्चों का मनोरंजन होगा, दुनिया इसे क्रान्ति कहेगी ।
    और तुम टुकुर-टुकुर देखते रहोगे, इसिलिए तो तुम्हारी आँख छोड़ी थी ।
    खाना-पीना तुम्हें अच्छा मिलेगा, दूध मिलेगी घोड़ी की ।
    जितना दिन तुम जिन्दा रहोगे, यहाँ डॉलर की बरसात रहेगी,
    तुम्हारी आवभगत देखकर, बाकी की नींद उड़ी रहेगी ।
    यह कोई कविता नहीं, बल्कि योजना है,
    तुम्हें अपने किए का तो भोगना है ।

    - रजनीश कुमार

    ReplyDelete
Post a Comment