विज्ञान के प्रति घटता रुझान

4
भारत में आज फिर से विज्ञानं के प्रसार प्रचार की आवश्यकता है. वर्त्तमान में विज्ञानं अपनी पहचान खो रहा है. विज्ञानं के पहचान खोने का प्रमुख कारण प्रोफेशनल कोर्सेस का बढ़ता प्रचलन है. आज कल हर छात्र की मानसिकता यह है कि वह कैसे कम से कम समय में रुपय और नाम कमाए. प्रोफेशनल कोर्सेस के सलेरी पकेज छात्रों को रातों रात अमीर बना रहें हैं. जबकि विज्ञानं के करियर में न तो इतना पैसा है और न ही इतनी चमक दमक. यदि छात्रों के ध्यान इसी तरह विज्ञानं की तरफ़ से हटता रहा तो एक दिन देश में वैज्ञानिकों और रिसर्चर की कमी पड़ जायेगी. और देश विज्ञानं में पिछड़ने लगेगा. सरकार को चाहिए विज्ञानं में करियर से सम्बंधित कुछ सुविधाएँ दी जायें. और विज्ञानं विषय को कुछ रोचक बनाया जाए जिससे छात्रों की दिलचस्पी बढे और सबसे अहम बात कि नौकरी के ज़्यादा से ज़्यादा अवसर दिए जायं.

Post a Comment

4Comments
  1. फ़िर बढ़ेगा रुझान!

    ReplyDelete
  2. आपने एक गभीर मुद्दे कि ओर ध्यान आकृष्ट किया है जिसके लिये साधुवाद ।

    ReplyDelete
  3. hi..it is nice thing to know that you are writing in your own mother tongue...it is really a great contribution to save and protect our own mother tongue... by the way which typing tool are you using for typing in Hindi...?

    It is very easy for many to understand the subject in their own mother tongue. Great effort...

    Recently I was searching for the user friendly Indian Language typing tool and found.... " quillpad". do you use the same..?

    Heard that it is much more superior than the Google's indic transliteration....!? 'quillpad' provides rich text option as well as 9 Indian Languages too...

    try this one, www.quillpad.in

    For country like India, "English is not enough".

    So...Save,protect,popularize and communicate in our own mother tongue....it'll be a great experience...
    Jai...Ho..

    ReplyDelete
  4. अगली पोस्ट की प्रतीक्षा है।

    ----------
    S.B.A.
    TSALIIM.

    ReplyDelete
Post a Comment