खतरनाक बारात मासूम बाराती : कौन जाना चाहेगा

18
कल -मेल से एक निमंत्रण का ऐसा डरावना आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ कि पढ़ कर ट्यूब की तो हवा ही निकल गयीजरा आप भी पढ़कर अपना मन बना लें , सो पूरा निमंत्रण पत्र पेश है....


(पूरा निमंत्रण पत्र पढने के लिए चित्र को चटकाएं)

हाँ जो भाई !!! इस खतरनाक परिवार के नजदीकी या दूर के रिश्तेदार हों ...... वह चाहें तो कई नामों को शामिल कराने की अर्जी परिवार के मुखिया के पास भेज सकते हैं


Tags

Post a Comment

18Comments
  1. बचकर रहना भाई!
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. निमन्त्रण की क्या जरूरत जी, लोग वैसे ही बतौर बराती नहीं, बतौर दूल्हा जाने को तत्पर हैं। :)

    ReplyDelete
  3. धन्यबाद ,मुझे तो इससे दूर रखे ऐसी शादी किसी को न मुबारक हो

    ReplyDelete
  4. यह तो भोले बाबा की बारात से भी भयावह है -मगर संदेश है मंगलकारी ! शुक्रिया इस संदेश के संचार का !

    ReplyDelete
  5. ईश्वर करे कि इसमे छुपे संदेश को नशेबाज समझ सकें.

    ReplyDelete
  6. शुरु-शुरु के दिनो में इस निमन्‍त्रण का प्रभाव हुआ था। अब तो इसकी गम्‍भीरता नष्‍ट हो गई है और यह परिहास का विषय बन कर रह गया है।

    ReplyDelete
  7. निमंत्रण patr में aproksh ruup से दिया 'संदेश janhit में है.
    जिस ने भी बनाया है बहुत mehnat से बनाया है.उसकी chuturayee और kalpna शक्ति की taarif karni padegi

    ReplyDelete
  8. आपको मिला है..आप झेलो.

    ReplyDelete
  9. संदेशा तो जनहित में है। लेकिन मानता कौन है?फिर भी चेताते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  10. आपके कोई रिश्तेदार ने ही भिजवाई होगी :-) हम तो दूर से ही प्रणाम करके निकल लेते हैं !

    ReplyDelete
  11. इस संदेश को नशा करने वाले की मति और उसके विवेक में घुसा दिया जाय तो शायद बात बने.

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. इस न्योते के लिये आभार!!

    आप ने अच्छा किया कि यह न्योता चिट्ठे पर उपलब्ध करवा दिया जिससे न्योताधारी पहले से समझ लें कि क्या कांड होने जा रहा है.

    सब कुछ समझने के बाद मेरा उत्तर है "नो थेंक्स"

    इस आंख खोल देने वाले आलेख के लिये आभार!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    -- हर वैचारिक क्राति की नीव है लेखन, विचारों का आदानप्रदान, एवं सोचने के लिये प्रोत्साहन. हिन्दीजगत में एक सकारात्मक वैचारिक क्राति की जरूरत है.

    महज 10 साल में हिन्दी चिट्ठे यह कार्य कर सकते हैं. अत: नियमित रूप से लिखते रहें, एवं टिपिया कर साथियों को प्रोत्साहित करते रहें. (सारथी: http://www.Sarathi.info)

    ReplyDelete
  14. गुरूजी इसके बाद भी तो लोग नही सुधरते।ऐसे निमंत्रण हमे पहले भी मिल चुके है,मगर इससे सीख देने का आईडिया हमे नही आया,आखिर आप गुरुजी है और हम चेले,सो थोड़ा तो फ़र्क रहेगा ना।

    ReplyDelete
  15. गुरूजी इसके बाद भी तो लोग नही सुधरते।ऐसे निमंत्रण हमे पहले भी मिल चुके है,मगर इससे सीख देने का आईडिया हमे नही आया,आखिर आप गुरुजी है और हम चेले,सो थोड़ा तो फ़र्क रहेगा ना।

    ReplyDelete
  16. बढ़िया संदेश है इस के माध्यम से ...

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर, इस की कापी छपवा कर, ओर पोस्टर बनवा कर शहरो ओर गांव मै लगाने चाहिऎ, धन्यब्वाद

    ReplyDelete
  18. न्यौतने के लिए आभार। यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए।

    ReplyDelete
Post a Comment