प्रो0 अनीता कुमार जी, मुम्बई के एक महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर हैं।
हाल फिलहाल उन्होने बातचीत और संदेश के माध्यम से बतलाया कि वह वे हिंदी ब्लॉगरों के संबंध में मनोविज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी कर
रही हैं जिसके लिए उन्हें आप सभी चिट्ठाकार मित्रों का अभिमत चाहिएऔर उनका विषय है - "हिन्दी ब्लॉगर"।
अनीता कुमार जी हिन्दी ब्लॉगर्स के व्यक्तित्व और ब्लॉग चलाने के कारण जानने की कौशिश
कर रही हैं। जिसमे तीन भाग हैं-
इस शोध के लिए उन्होंने एक ऑनलाइन सर्वे / प्रश्नावली तैयार की है, जिसे सिर्फ आपको टिक करते हुए भरना है। आप सभी से निवेदन है कि है कि आप अपना मत/ राय अवश्य प्रदान करें। इसके लिए अनीता जी ने तीन अलग अलग पृष्ठों का एक ऑनलाइन सर्वे बनाया है, जिसे आप तत्काल ऑनलाइन भर कर उनके इस हिन्दी ब्लोग्गेर्स के शोध में न केवल भरपूर मदद कर सकते हैं, बल्कि हिंदी ब्लॉगरों के विषय में भी और अधिक मनोवैज्ञानिक रूप से समझे जाने की इस प्रक्रिया मे सहयोग कर सकते हैं। कृपया सीधे सर्वे में जा कर अपना अभिमत दर्ज कराना चाहते हैं तो लिंक है - http://www.surveymonkey.com/s/GDM9KD3
कृपया ध्यान रखें कि यह सर्वे 3 पृष्ठों में फैला है, अतः कृपया कोई भी पृष्ठ रिक्त न छोड़े।
अपने शोध हेतु उन्हें कम से कम 300 हिन्दी ब्लॉगर्स के सर्वे की आवश्यकता
है। इस मनोवैज्ञानिक शोध में उन्हें भी शामिल किया जा रहा है, जो ब्लॉगर्स
नहीं हैं, लेकिन इंटरनेट/फेसबुक पर सक्रिय हैं। यदि वाकई में आप एक गंभीर
हिन्दी ब्लॉगर हैं, तो कृपया तीन श्रेणियों में विभाजित इस सर्वे को ऑनलाइन
भरकर जमा करें व इनकी मदद करें।
सभी
हिन्दी ब्लॉगर मित्रों से भी निवेदन है कि अगर हो सके तो अपने जान पहचान
वाले अन्य हिन्दी चिठ्ठाकारों को भी लिंक भेज कर मेरी तरफ़ से अनुरोध करें
कि वो भी भर दें तो बड़ी कृपा होगी। आशा है आप निराश नहीं करेगें धन्यवाद।
भर दिया है फार्म !!
ReplyDeletedone
ReplyDeleteमैंने भी भर दिया है। अनीता जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteजाकिर जी आप का फ़ॉर्म मुझे मिल गया है। तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ।
DeletePari M Shlok
ReplyDeleteत्रिवेदी जी को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद !
ReplyDeleteअनीता जी का सर्वेक्षण रोचक है । शोधप्रबन्ध के सारांश की प्रतीक्षा रहेगी। शुभकामनायें ।
भर दिया।
ReplyDeleteपहले ही भर चुके हैं :)
ReplyDeleteSurvey completed :-)
ReplyDeletenice
ReplyDeletehttp://dexterthetester.blogspot.in
ये साइट देख कर बहुत अच्छा लगा एवं बड़ी ख़ुशी हुई. प्रवीण जी आप जैसे शिक्षक तारीफ़ के काबिल हैं.
ReplyDeleteमुझे विलंब से इस सर्वे के बारे में पता चला नहीं तो मैं भी ये form भरता. धन्यवाद.
www.edutoday.in