गूगल तू तो गया काम से!.....अब तेरी तेरह्न्वी निश्चित है!

15
गूगल तू तो गया काम से!
तेरी यह औकात कि तू ऐसे सर्च रिजल्ट दिखाए? लगता है कि तेरे कान में अभी भी जूँ नहीं रेंगी। यहाँ कितने बाबा और अन्ना को सुधार दिया हमने। कल माननीय सिब्बल जी के हड़काने के बाद हम जैसे  टुटपुन्जिये दो कौड़ी के भड़ास लेखक की कहाँ हिम्मत कहाँ कि आपकी शान में शू-शू करें?

सो हम चल पड़े कि देखें ई हड़काई के बाद औरों के क्या हाल हैं? हम चले बड़े ज्ञान साधकों की शरण में ......पर ई क्या देखो तो देखो रे बाबा ई गूगलवा ससुरा एक्कौ सर्च रिजल्ट कायदे का नहीं दिखा रहा .....अब हम क्यूं ना क्रोधित हों इस गूगल बाबा के सठियाने पर? अरे पता चला कि अभी तो ई गूगल का तेरहवां साल ही है ......मतलब अब तेरी तेरह्न्वीं निश्चित है ....हमें गूगल बाबा के साथ सहानुभूति है .......और सहानुभूति है इन सबसे ......जिनके नाम से सर्च रिजल्ट खोजे गए हैं। 

गेट वेल सून !

आइये ज़रा देखें कि किस क्रम से यह सर्च रिजल्ट देखे गए? 
☻ नंबर एक पर विदआउट झंझट .............................. : कांग्रेस
☻ नंबर दो पर विदआउट एनी डाउट .......................... : सोनिया गांधी
☻ नंबर तीन पर चांदी के चम्मच के साथ विराजे ........: राहुल गाँधी
☻ नंबर चार पर चिपके हुए हैं ....................................: दिग्विजय सिंह
☻ नंबर पांच पर गूगल और फेसबुक के नए डायरेक्टर: कपिल सिब्बल
☻ नंबर छ: पर हमारे सहानुभूति के सबसे आकांक्षी ....: मनमोहन सिंह 


(कांग्रेस के बारे में गूगल का ख्याल)

(सोनिया गाँधी के बारे में गूगल का ख्याल)

(राहुल गाँधी के बारे में गूगल का ख्याल)

(दिग्विजय सिंह के बारे में गूगल का ख्याल)

(कपिल सिब्बल के बारे में गूगल का ख्याल)

(मनमोहन सिंह के बारे में गूगल का ख्याल)


और अब आपका क्या ख्याल है? 

Post a Comment

15Comments
  1. हम तौ कहत हैं कि सबसे अच्छी बात यहै है कि हम इनको सर्च करना ही छोड़ दें.

    गूगल बाबा तो वही दिखाते हैं जो हम जैसे लोग दिन-भर उनके मुँह में डालते रहते हैं. अब अगर इसे भी नियंत्रित किया जाने लगा तो फिर काहे को लोग गूगल को विश्वसनीय मानेंगे ?

    अंतर-जाल की चाल को अपने हिसाब से चलने दो,सरकार या किसी को कोई परेशानी है तो वह अपने में सुधार लाये,न कि तकनीक के सहारे काम करे !क्या आँखें बंद कर लेने से सामने होने वाली चीज़ें बंद हो जाएँगी ? हाँ,यह लिखने वाले को सोचना चाहिए कि वह व्यक्ति के बजाय मुद्दे को प्राथमिकता दे !

    बकिया,गूगल बाबा काफी समझदार हैं,सरकार से भी ज़्यादा !

    ReplyDelete
  2. कोई कह रहा था की गूगल झूट नहीं बोलता ! :)

    ReplyDelete
  3. कुछ नहीं है ये सब ये जलन है बस, की कांग्रेस का कोई अन्य नेता इन सोसल साइटों पर हम से ज्यादा कैसे प्रसिद्ध है लो हम ने बयान दे दिया अब बताना की सबसे ज्यादा चुटकुले टिपण्णी किस पर आई |

    ReplyDelete
  4. गूगल की गुलाटी निश्चित है।

    ReplyDelete
  5. ..गलत बात भी नहीं छुपा पाता! बेबस, लाचार लगता है।

    ReplyDelete
  6. agar googal jhutha hota to aaj kal har koi googal ka saharaa nahi letaa ...:-)http://mhare-anubhav.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. तेरहंवीं? कब बंटेगी तेरही की पूड़ी? माननीय मंत्रीजी बंटवायेंगे क्या?

    ReplyDelete
  8. गूगल तो दर्पण है वही दिखाता है जो समाज में लोग सर्च करते हैं ! मशीन का क्या दोष?

    ReplyDelete
  9. अब समझ आई, वकील साहब की नाराजगी की वजह:)

    ReplyDelete
  10. यही तो जड़ है और गा* में मिर्ची लगी हुयी है

    ReplyDelete
  11. ओह! तभी मंत्री जी को इतनी मिर्ची लगी है|
    Gyan Darpan
    .

    ReplyDelete
  12. प्रभु आप भी क्‍या क्‍या खोजते रहते है। यह अन्‍तर जाल है । अपना नाम डाल कर देखा तो.......... हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा.

    ReplyDelete
  13. पुराना गाना मोडिफाइ कर सकते हैं।

    ये गूगल बाबा हैं, ये सब जानते हैं...

    ReplyDelete
Post a Comment