नये फोटू ब्लॉग की बधाइयाँ मास्साब। आशा है ऐसी है बढ़िया फोटुयें देखने को मिलेंगी।
थीम और डिजाइन सुन्दर बन पड़ा है। बस एक बात, ब्लॉग हैडर और फोटो पर लिखे कैप्शन (वाटरमार्क) में मंगल की बजाय किसी और फॉण्ट का उपयोग करें। हैडिंग, कैप्शन आदि लिखने के लिये विण्डोज़ ७ के साथ आने वाला अपराजिता फॉण्ट सुन्दर है। यदि फॉण्ट साइज ज्यादा छोटा हो तो एरियल यूनिकोड ऍमऍस का प्रयोग करें।
@epandit! ब्लॉग हेडर और कैप्शन में मंगल ही डिफाल्ट लेता है .......हिंदी फोंट्स के लिए टेम्पलेट डिजाइनर में आप्शन है क्या ?....मुझे तो अंग्रेजी के अलावा हिंदी के लिए कोई आप्शन दिखा नहीं| ....पता नहीं क्यों पर सारे फोंट्स का आउटपुट हिन्दी के लिए एक ही था ....मंगल में !
प्रयोग किये जा रहे वाटरमार्क सोफ्टवेयर में फॉण्ट चुनने की आजादी उपलब्ध नहीं !! हाँ !....यदि किसी इमेज एडिटिंग में ऐसा करना संभव है ... पर वाटरमार्क के विकल्प वहाँ उपलब्ध नहीं |
कोई सुझाव ? पूरे घंटे भर कोशिश करने के बाद भी शाट को शॉट नहीं लिख पाया पता नहीं क्यों मात्रा गडबड हो रही थी| और किसी दिन चाहता तो इन्तजार कर लेता ......पर जजमेंट डे का कारण हमने सोचा .....पता नहीं कल क्या हो ?....चला चली ली बेला में क्यों ना अपने मित्रों को यह सब भी ...........
is lock ki tarah dost bhi mil jayen to zindagi me bahut kuchh baaki rah sakta hai !
ReplyDeletenaye blog ki badhai....ab maun rahkar bhi mukhar rahoge!
क्या बात है मस्साब ! बढ़िया।
ReplyDeleteनये फोटू ब्लॉग की बधाइयाँ मास्साब। आशा है ऐसी है बढ़िया फोटुयें देखने को मिलेंगी।
ReplyDeleteथीम और डिजाइन सुन्दर बन पड़ा है। बस एक बात, ब्लॉग हैडर और फोटो पर लिखे कैप्शन (वाटरमार्क) में मंगल की बजाय किसी और फॉण्ट का उपयोग करें। हैडिंग, कैप्शन आदि लिखने के लिये विण्डोज़ ७ के साथ आने वाला अपराजिता फॉण्ट सुन्दर है। यदि फॉण्ट साइज ज्यादा छोटा हो तो एरियल यूनिकोड ऍमऍस का प्रयोग करें।
और हाँ शाट --> शॉट
ReplyDeleteसुपर्ब! दुर्लभ फोटो.. नए ब्लॉग की शुभकामनाएँ..
ReplyDelete@epandit!
ReplyDeleteब्लॉग हेडर और कैप्शन में मंगल ही डिफाल्ट लेता है .......हिंदी फोंट्स के लिए टेम्पलेट डिजाइनर में आप्शन है क्या ?....मुझे तो अंग्रेजी के अलावा हिंदी के लिए कोई आप्शन दिखा नहीं| ....पता नहीं क्यों पर सारे फोंट्स का आउटपुट हिन्दी के लिए एक ही था ....मंगल में !
प्रयोग किये जा रहे वाटरमार्क सोफ्टवेयर में फॉण्ट चुनने की आजादी उपलब्ध नहीं !!
हाँ !....यदि किसी इमेज एडिटिंग में ऐसा करना संभव है ... पर वाटरमार्क के विकल्प वहाँ उपलब्ध नहीं |
कोई सुझाव ?
पूरे घंटे भर कोशिश करने के बाद भी शाट को शॉट नहीं लिख पाया पता नहीं क्यों मात्रा गडबड हो रही थी| और किसी दिन चाहता तो इन्तजार कर लेता ......पर जजमेंट डे का कारण हमने सोचा .....पता नहीं कल क्या हो ?....चला चली ली बेला में क्यों ना अपने मित्रों को यह सब भी ...........
बहुतै नीक लाग भईया यह ब्लॉग....हमरिउ साझेदारी कबो-कबो स्वीकार कीन जाए !
ReplyDeleteवाह क्या शाट है!सच में मास्टर शाट्।सायकिल की याद भी ताज़ा हो गई और उसके लाक का क्या कहना।बधाई हो मास्साब और नये ब्लाग के लिये शुभकामनायें भी।
ReplyDeleteएक वो भी जमाना था कि साइकिल दहेज में दी जाती थी, फिर जमाना रेडियो + साइकिल
ReplyDeleteफिर
रेडियो + साइकिल+चेन+घड़ी+अंगूठी.....
अब
चार चक्का :)
@संतोष त्रिवेदी, @Abhishek Ojha, @ePandit, @PADMSINGH
ReplyDeleteThanks a lot!.....to all of you.
when the words are silent.....a photo blog is created. Isn't??
:)
@संतोष त्रिवेदी
ReplyDeleteजब चाहें तब ....ठेल दें और सीधे आदेश करें|
No if no but.....Published सटासट!
@Anil Pusadkar
जय जय .....शुक्रिया सहित
@सतीश पंचम
प्रेरणा पुरुष को नमन :)
वैसे भाभी जी को दिक्कत ना .....तो यह नामनक्लेचर इत्ता बुरा भी नहीं!
जय जय !