प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को अब छात्राओं से इर्ष्या करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद ने आगामी सत्र से बालकों को भी गणवेश देने का फैसला किया है।
बताते चले कि अब तक प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की लड़कियों को ही ड्रेस मुहैया कराया जाता था। किंतु आगामी सत्र में बालकों को भी ड्रेस मुहैया कराया जाएगा। बताया जाता है कि इसके लिए प्रति छात्र चार सौ रुपये उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लड़कियों को ड्रेस और लड़के बिना ड्रेस इसे लेकर स्कूलों में अभिभावकों का जब तब रोष सामने आता था। लड़कों को भी यह नागवार लगता था लेकिन बेचारे मन मसोस कर रह जाते थे। बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार अब बालकों को बालिकाओं से इर्ष्या नहीं होगी। क्योंकि आगामी सत्र से बालकों के लिए ड्रेस की व्यवस्था की गई है।