काहे नहीं बताते कि कौन सा डिजिटल कैमरा लिया जाय ?

42
कहतें हैं कि सीखना मनुष्य की प्रकृति है सो ….अपने इलाहाबाद संगोष्ठी से मिले अनुभवों से हमने जाना कि एक अदद कैमरे के बगैर हमारी ब्लॉग्गिंग की गाड़ी सुचारू रूप से नहीं चल सकती ..सो हमने अब निर्णय कर लिया है कि अब एक डिजिटल कैमरा ले ही लिया जाय | आप सभी   ब्लॉगर-बंधुओं से परामर्श चाहूँगा कि कैसा और कौन सा कैमरा लिया जाय ?

pic2
कहते हैं कि मास्टर बड़े महीन होते हैं सो खरीददारी में भी हम सभी चीजे ठोक-बजा कर ही लेना चाहते हैं| कई दिनों की अपनी रिसर्च के बाद हमने जो निष्कर्ष निकाला उसका लब्बोलुवाब यह कि कुछ चीजे जरूर होनी चाहिए |

  • डिजिटल ज़ूम 3x से कम ना हो ..पर अगर 4x या 5x मिल जाय तो क्या कहने ?
  • रिचार्जेबल बैटरी (Li-ion) की अवश्य होनी चाहिए| AA बैटरी का ज़माना तो कब का गया
  • ब्रांड बढ़िया होना चाहिए….और…..साइज मध्यम से ऊपर नहीं होना चाहिए|
  • सामान्य फीचर जैसे स्तैब्लाईजेसन , फेस डिटेकसन , जैसे फीचर तो होने ही चाहिए
  • साथ में टीवी आउट और थोड़ी बहुत कामचलाऊ मूवी रिकार्ड करने की सुविधा हो
  • सारी जरूरी केबल्स और मेमोरी कार्ड भी मिल जाए तो माशाअल्लाह !
  • ब्रांड्स चाहतां हूँ उनमे SONY , Nikon , Canon , Panasonic हों तो और बढ़िया !

ixus100is-banner दरअसल काफी समय से रिसर्च करने के बाद हमने Canon  ISUX 100IS खरीदने का मन बिलकुल बना लिया था| पर एक मित्र ने   डरवा दिया कि   Canon के कैमरों में कुछ समय बाद एक चिप खराब हो  जाती है जिससे उसके रंगों में हल्कापन आ जाता है…..सो हम डर गए | वैसे भी हमारे फतेहपुर में तो डिजिटल कैमरों की कोई बढ़िया दूकान तो हैं नहीं कि हम वहीँ परख सकें! तो सोचा सारे ब्लागिया मित्रों से ही जानकारी ले लूँ |
वैसे मुझे याद पड़ता है कि अपने अमित गुप्ता जी  ने कभी डिजिटल कैमरों के बारे बढ़िया सीरीज लिखी थी | तो भाइयों और बहनों ! कृपा करके मेरी मदद करें और कोई बढ़िया सा डिजिटल कैमरा खरीदने में मेरी मदद करें | हाँ चलते चलते बता दूँ कि आज-कल पेपर में Nikon के  S220 और  S230 कैमरों के बारे में भी बड़े-बड़े विज्ञापन आ रहे हैं किसी के पास हो या कोई जानकारी हो तो दे दें |

Post a Comment

42Comments
  1. भई मेरे पास Canon A470 है, दो साल पहले लिया हुया
    अब तक कोई शिकायत नहीं, उन्नत मॉडल भी आ गए हैं इसके

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  2. हाँ हमारा बजट लगभग 10,000 रुपया है |


    और हाँ अमित जी का लेखागार खंगाला तो वह लेख मिल गए ...वहाँ जाने से पहले हमें सलाह तो देती जाइए ..... भइये ?

    एक अदद कैमरे की चाह…..
    डिजिटल कैमरा ….. – भाग १
    डिजिटल कैमरा ….. – भाग २
    डिजिटल कैमरा ….. – भाग ३
    डिजिटल कैमरा ….. – भाग ४

    ReplyDelete
  3. 5 मेगा पिक्सल या इससे ज़्यादा का कोई भी छोटा कैमरा ले लो जो अलग से कुछ GB का कार्ड support करता हो. कोशिश करो कि लैंस आगे पीछे न होता हो...इनका रख-रखाव ज्यादा ध्यान मुश्किल होता है. यदि HD capable चाहेंगे तो मंहगा होगा लेकिन वीडियो क्यालिटी बेहतर होगी ही. सोनी DSC T-500 एसा ही कैमरा है...कुछ इसी तरह का कैमरा लेने का विचार कीजिए.

    ReplyDelete
  4. @पाबला जी ,
    कुछ और मदद करिये...यह कहने से काम नहीं चलने वाला कि हम फलां इस्तेमाल करते हैं ?
    इतना ठसक के कहने का तो अपना हक बनता ही है |

    ReplyDelete
  5. @ प्रवीण जी
    हक तो बेशक है आपका

    मुद्दा यह है कि जिसके पास जो चीज/ ब्राण्ड है उसे वही सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है :-)
    समझ गए ना!

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  6. बतौर ब्लॉगर तो कुछ फैंसी नहीं चाहिये। एक अच्छा मोबाइल फोन - २-३ मेगापिक्सल कैमरा के साथ पर्याप्त है। ब्ल्यू-टूथ से अपने लैपटाप में ऑडियो-वीडियो-चित्र डालें और शेष अपनी लेखनी से पूरा करें।
    पर यह भी मान कर चलें कि हमारी सलाह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है।

    ReplyDelete
  7. हमें ज़्यादा टेक्निकल अनुभव तो नही है वैसे जहाँ तक सुना है कैनन का कैमरा बढ़िया चल रहा है और इसके पिक्चर भी बढ़िया आते है...बाकी और लोगो का अनुभव ले लीजिए ..

    ReplyDelete
  8. soni का जबाब नहीं..उससे मत हिलियेगा डुलियेगा. बाकी जेब में धरा जाये, उतना बड़ा हो बस..हाथ में लेकर घूमना भारी पड़ जाता है.


    ---------


    यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

    हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

    निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

    एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    आपका साधुवाद!!

    शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    ReplyDelete
  9. कोई ले लो इस काम के लिए. दस हजार में Sony or Kodak मिल जाएँगे. Soni मत लेना. चीनी नकली आता है.

    ReplyDelete
  10. अब आपने पूछा है तो हम बताएँगे ज़रूर (भले ही अपने ज्ञान से और आपकी ज़रुरत से ज़्यादा बता दें) वैसे यह सब इस पर निर्भर करता है की आप कैमरे का उपयोग कैसे करने वाले हैं.
    १. हमारी पसंद की कम्पनियां: निकोन, कैनन - कोडक का लेंस प्रचालन जल्दी खराब हो जाता है और सोनी कंपनी ही मुझे नापसंद है. केसियो के कैमरे बहुत छोटे और कहीं भी ले जा सकने योग्य हैं.
    २. ओप्टिकल जूम पर हमारी सलाह: ५x से ऊपर, १० या १२ हो तो बहुत खूब
    ३. बैटरी कैसी है - मैं परवाह नहीं करता मगर किसी ने रिचार्जेबल कहा है तो कुछ कारण ज़रूर होगा - उन्हीं की सुन लीजिये.
    ४. कैमरा में सबसे ख़ास चीज़ तो लेंस ही है इसलिए देखिये कि वह किस कंपनी का है.
    ५. मेमोरी कार्ड के फॉर्मेट और अधिकतम साइज़ की सपोर्ट (८gb, १६gb) आदि. मुझे SD कार्ड पसंद हैं. सोनी अपना ही फॉर्मेट प्रयोग करता है जो कि अन्य कम्प्यूटरों आदि के साथ कम्पेटिबल नहीं होता - (That's another reason I dislike Sony)
    ६. अगर आपको चित्र सिर्फ कम्प्युटर पर ही देखने हैं तो कोई बात नहीं लेकिन अगर (कभी-कभार भी) छपाने की ज़रुरत पड़ेगी तो कम से कम ५ मेगापिक्सेल ज़रूर लें, १० या अधिक हो तो बहुत अच्छा.
    ७. बोनस सलाह - नंबर १ - महंगे ही होते हैं, इसलिए नंबर २ पर समझौता करने में लाभ ही लाभ है.

    ReplyDelete
  11. और हाँ, हम खुद अक्सर सेलफोन (२mp, शून्य ओप्टिकल जूम, नो फ्लैश, ८gb micro sd कार्ड) से ही फोटो लेते हैं क्योंकि जब फोटो की ज़रुरत होती है तब अक्सर ही कोई भारी-भरकम कैमरा साथ में नहीं होता है.

    ReplyDelete
  12. इससे अच्छा तो आप शोरुम चले गयें होते ।

    ReplyDelete
  13. टिप्पणियो मे बढिया जानकारी मिली. धन्यवाद प्रवीण भाई.

    ReplyDelete
  14. कोई सा भी लेलो, लेकिन उस मै डीजिटल सुम पर ज्यादा ध्यान मत देना, ऒप्टिकल सुम पर ज्यादा ध्यान देना, आज कल सोनी के केमरे १२मेगा पिकसल तक ओर इस से भी ज्यादा मिलते है, लेकिन १२ तक बहुत अच्छे मिल जाते है, सोनी केनान वगेरा वगेरा..

    ReplyDelete
  15. एक सलाह मास्साब.. अगर आपको पोस्टर साईज फोटो नहीं चाहिये तो मेगा पिक्सेल पर मत जाइये.. लेंस पर जाईये.. सोनी में जा रहें हैं तो W सिरिज पर मत जाईये.. उसके दो-दो अलग मॉडल के लेंस को लेकर मेरा अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा है..

    ReplyDelete
  16. वैसे तो आपको इतना ज्ञान मिल ही गया है डिजिटल कैमरों के बारे में।
    एक बात जो अभी तक इन टिप्पणियों में देखने को नहीं मिली वह यह कि अगर आप फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों में से हैं और बजट भी 9-10 हज़ार तक है, तो आप सेमी प्रोफ़ेशनल कैमरे लेने की सोच सकते हैं। मज़ा आ जाएगा आपको भी।
    हाँ एक सबसे ज़रूरी बात कैमरे लेते समय सिर्फ़ उसके डिजिटल ज़ूम पर ही मत जाइए बल्कि ये देखिए कि उसका ऑप्टिकल ज़ूम कितना है, क्योंकि इसी से फ़ोटो स्पष्‍ट आते हैं भले आप कितनी भी दूरी का चित्र खींचें। डिजिटल ज़ूम से दूरी के खींचे गए चित्रों की गुणवत्ता ख़राब ही होती है प्राय:।

    बस हमारे कने तो इत्ता ही ज्ञान था साझा करने के लिए बाकी आपके उपर है।
    हाँ कैमरा ले लें तो उस पर एक पोस्ट ज़रूर डाल दीजिएगा।
    शुक्रिया
    पंकज

    ReplyDelete
  17. मुझे आसमानी रंग वाला पसंद है। वैसे मैं कैमरा नहीं रखता। मोबाइल फोन वाला ही यूज़ करता हूं।
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  19. आप तो मेरे जैसे निकले , देखें : http://drprabhattandon.wordpress.com/2007/08/07/searching-for-the-digital-camera/

    ReplyDelete
  20. मास्साब जो भी लेना... चाईनीज़ तो बिल्कुल मत लेना...

    ReplyDelete
  21. mere anusar aap amit ji ko mail karke puchh len..aapne laptop ke baare me puchha hota tab main bata sakati thi.

    ReplyDelete
  22. मास्टर जी, जब आपको कैमरे के बारे में पता चल जाये तो मुझे भी बताना. मुझे भी एक कैमरा खरीदना है.

    ReplyDelete
  23. बंधू कैमरा लेना है तो पहले कैमरा के लेंस के बारे में देखो कार्ल ज़ेसिऔस लेंस सबसे अच्छा लेंस है जो सोनी के कैमरे में आता है ९-१० हजार रुपल्ली का बजट मेरे हिसाब से थोडा कम है कम से कम १२-१३ हजार तो होना चाहिए .सोनी और canon दोनों मेरे पास है सोनी एक अच्छा कैमरा है मेरे कैमरे का पिक्सेल १२.१ है जो बहुत अच्छा है और मेने इसे १३ हजार में लिया था पिक्चर कुँलिटी बहुत ही achchi है आप पोस्टर साइज़ पिक्स भी ले सकते है साथ ही user friendly है. मेरा canon कैमरा १० पिक्सेल का है इसे मैंने २८ हजार में ख़रीदा था यह एक अस अल आर कैमरा है जो बहुत ही शानदार है 25x ज़ूम है जो इसे शानदार बनाती है

    ReplyDelete
  24. @ज्ञानदत्त जी,
    आपकी सलाह ना चाहने के बावजूद नजरंदाज करना संभव नहीं!

    ReplyDelete
  25. @Suman जी,
    "nice" भी कोई ब्रांड है क्या ?

    ReplyDelete
  26. @उड़नतश्तरी जी !
    शायद आपके अनुसार Soni=SONY ?

    ReplyDelete
  27. @ स्मार्ट इंडियन जी ,
    आपकी सारी सलाहें समझ आयीं ...पर बोनस सलाह में कुछ संदेह है सो ....पूँछ रहा हूँ कि नंबर १ कौन है जिससे नंबर २ ले लूँ?

    ReplyDelete
  28. @ मिथिलेश जी ,
    शोरूम बहुत दूर है ...भैये !! शायद आपके शहर में आकार ही ना लेना पड़े ...सो तैयार रहिये !:)


    @संजीव तिवारी जी,
    चलिए हमारे सहारे आप भी गंगा हनाये लीजिए !


    @पंकज जी,
    कौन सा कैमरा लिया यह तो बताना ही पडेगा ही जी !! वैसे नौ-दस हजार में कौन सा सेमी प्रोफेसनल कैमरा आ जायेगा उल्लेख कर दिए होते तो मजा आ जाता ?

    ReplyDelete
  29. @लवली जी ,

    अमित जी की उनके ब्लॉग पर यह सलाह मिली है
    प्रवीण जी, Canon IXUS 100 कैमरा अच्छा है लेकिन इतने में ही यदि बेहतर माल चाहते हैं तो Panasonic Lumix FS15 को देखें जो कि कैनन से अधिक ज़ूम और बेहतर फोटो देता है और आपके कैनन से 1000 रूपए सस्ता पड़ेगा। यदि आप 15000 तक खर्च कर सकते हैं तो Panasonic Lumix TZ15 को देख सकते हैं जो कि 10x का ज़ूम देगा और जिसमें 28mm वाइड एंगल लेन्स भी है।

    आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ ली और उस पर आई टिप्पणियाँ भी, हम कुछ न ही कहें वहाँ तो बेहतर रहेगा।
    :)

    ReplyDelete
  30. दूकान पर जाईये -एक से एक मिल जायेगें कोई भी ले लीजिये !

    ReplyDelete
  31. प्रवीण जी आप निकोन कंपनी का डिजिटल कैमरा 10 MB भी देखें इसकी फोटो कम्प्युटर पट डाउन लोड कर सकते है . चित्र बहुत किलीन होते है .

    ReplyDelete
  32. आपकी जगह मैं होती तब चुपचाप अमित जी का कहा मान लेती, मैंने उनके खींचे चित्र देखे हैं ..और वे अक्सर गलत नही होते इन मामलों में.

    ReplyDelete
  33. Ek CHoti magar mahatvpoorn salah- Ye pata kar len ki camera kisi bhi computer men bina software load kiya khul raha hai ya nahee. Kyonki har jagah Software load karna sambhav nahee hota.

    ReplyDelete
  34. टिप्पणियों से हमे भी जानकारी मिल गई ।धन्यवाद।

    ReplyDelete
  35. पहले यह बतलाइये कि इन में से कौन सा कैमरा विनीत जी का है जो उस सम्मेलन में खॊ गया था.... वर्ना यह आरोप लगेगा कि आपने चोरी का सामान खरीदा है :)

    ReplyDelete
  36. सब से अच्छा है दुकान पर जाएँगे तो दुकान वाला ज़्यादा अच्छा बता देता है और या तो एक फोटोग्राफर से पूछें.चार पाँच शो रूम में जाकर सेल्समेन से खूब जानकरी लीजीए और फिर एक राय बना लीजीए..

    क्यूंकी यहाँ सब अपने अनुभव से आप को राय देंगे..और सब कि एक राय नहीं हो सकती आप संशय में पड़ जाएँगे...

    Ek blog hua karta tha..mujhe yaad hai ek photography seekhne wala...wahan sab jaankari di hui thi kikaisa camera lena chaheeye..mujhe link milta hai to deti hun...

    ReplyDelete
  37. मेरे ख्याल से अल्पना जी सुशांत जी के ब्लॉग की चर्चा कर रहीं
    लिंक देखिएगा

    http://sushantsinghal.blogspot.com/search/label/Digital%20Camera

    http://sushantsinghal.blogspot.com/search/label/advice%20to%20buy%20a%20camera

    वैसे इस ब्लॉग के लेबल में कई फोटोग्राफी/ कैमरा संबंधित लिंक मिल जाएंगे

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  38. Jee,Pabla ji aap ne sahi pahchana..main Sushant ji ki hi baat kar rahi hun.Bahut bahut dhnywaad in links ke liye.
    Yahan photography related kayee upyogi jaankariyan hain.

    www.sushantsinghal.com

    par unhone apna email bhi diya hai ,Praveen ji unse seedhe salaah le sakte hain.

    abhaar

    ReplyDelete
  39. हमारे पास तो कैमरा ही नहीं है, हम क्या बताएं ! बिन पूछे हमने भी इतना ज्ञान हथिया लिया यहाँ से | आभार |

    ReplyDelete
  40. लीजिये, अच्छा हुआ हम तनिक विलंब से आये। हमारे कहने के लिये तो कुछ बचा ही नहीं। वैसे हम तो विगत कुछेक सालों से सोनी का टी 35 है कि क्या है पता नहीं, वो इस्तेमाल कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  41. जब कैमरा खरीद लें तो उससे ली फोटो सहित एक पोस्ट यह बताते हुए लिखिए कि क्या आप कैमरे से संतुष्ट हैं। फिर हम भी लेने की सोचेंगे।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
Post a Comment