सूचना का अधिकार

0
सूचना का अधिकारकार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश कार्यालय निशातगंज, लखनऊ

आदेश संख्या शि.नि.(बे.)/नियोजन/ 2007-08 दिनांक, 11 मई, 2007

कार्यालय आदेश

शासन के राजाज्ञा संख्या 743/15-3-2007-70(1)/05 दिनांक 25 अप्रैल, 2007 के आदेशों के क्रम मे इस कार्यालय के आदेश संख्या शि.नि.(बे.)/40/2005-06 दिनांक 10 अक्टूबर 2005 को निम्न सीमा तक सशोंधित किया जाता है, जिसके अनुसार विभिन्न कार्यालयों के लिए सहायक जन सूचना अधिकारी, जन सूचना अधिकारी तथा उनके अपीलीय जन सूचना अधिकारी निम्नांकित सारणी के अनुसार होगें:-

कार्यालय का नाम सहायक जनसूचना अधिकारी जनसूचना अधिकारी का नाम अपीलीय जन सूचना अधिकारी का नाम
विकास खण्ड स्तर के कार्यालय हेतु

-

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्र० उप विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद स्तर के कार्यालय हेतु उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
मण्डल स्तर के कार्यालय हेतु

-

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय उ0प्र0 इलाहाबाद
राज्य स्तर के कार्यालय हेतु उप शिक्षा निदेशक (सेवायें-2) इलाहाबाद अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0, इलाहाबाद शिक्षा निदेशालय (बेसिक), उ0प्र0
शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ के कार्यालय हेतु सहायक उप शिक्ष निदेशक (सेवाये), लखनऊ संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ {उनकी अनुप्रस्थिति में उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी)} शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0
बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय हेतु उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद कार्यालय हेतु वरिष्ठ लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद कार्यालय हेतु शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0
पाठ्य-पुस्तक अधिकारी कार्यालय स्तर हेतु उप पाठ्य-पुस्तक अधिकारी, लखनऊ पाठ्य-पुस्तक अधिकारी, लखनऊ शिक्षा निदेशक (बेसिक)
रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा कार्यालय हेतु सहायक रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा, उ0प्र0 इलाहाबाद रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा उ0प्र0, इलाहाबाद शिक्षा निदेशक (बेसिक), बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित प्रकरणों पर

(डा. दलजीत सिंह पुरी)
शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

पृष्ठांकन संख्या शि.नि. (बे.)/नियोजन/3047-3249/2007-08 तद्द्विनांकित।
उपर्युक्त की प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:-

  1. सचिव, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन, शिक्षा-13 अनुभाग, लखनऊ।
  2. निदेशक, माध्यमिक/बेसिक/एस.सी.ई.आर.टी./साक्षरता एवं वैकिल्पिक शिक्षा निदेशालय/उर्दू एवं प्राच्य भाषायें, उ0प्र0, लखनऊ।
  3. अपर शिक्षा निदेशक (मा./बेसिक/व्यव.शिक्षा/पत्राचार) उ.प्र., इलाहाबाद/लखनऊ।
  4. वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ.प्र., इलाहाबाद।
  5. सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद उ.प्र. इलाहाबाद।
  6. समस्त मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश।
  7. समस्त उप शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, लखनऊ/इलाहाबाद।
  8. पाठ्यपुस्तक, अधिकारी, लख्ननऊ।
  9. रजिस्ट्रार, विभागीय परीक्षा, इलाहाबाद।
  10. उप पाठ्यपुस्तक अधिकारी, लखनऊ।
  11. सहायक रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा, इलाहाबाद।
  12. समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश।
  13. समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश।
  14. प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ।


(शरत चन्द्र श्रीवास्तव)
अपर शिक्षा निदेशक (शिविर)
कृते शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0
निशातगंज, लखनऊ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)