प्रति वर्ष लगभग आठ हजार न्याय पंचायतों से एक-एक शिक्षक सम्मानित होंगे

0
प्रदेश सरकार अब राज्य स्तर के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर भी बेसिक शिक्षा विभाग के एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित करेगी। सम्मानित होने वाले शिक्षक को पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे। इस तरह प्रति वर्ष लगभग आठ हजार न्याय पंचायतों से एक-एक शिक्षक सम्मानित होगा

अब तक बेसिक शिक्षा के 17 और माध्यमिक शिक्षा के नौ अध्यापकों को हर वर्षराज्य अध्यापक पुरस्कारके लिए चुना जाता रहा है जबकि प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की संख्या लगभग पांच लाख एवं माध्यमिक शिक्षकों की संख्या करीब एक लाख है। बेसिक शिक्षा विभाग में न्याय पंचायत पर पुरस्कार देने के फैसले से शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)