अध्यापकों का एक नया मंच "टीचर्स ऑफ़ इंडिया - पोर्टल "

0
अध्यापकों के लिए एक नया मंच खुल गया है आप यहाँ अपने अनुभवों को यहाँ बाँट सकते हैं , नई चर्चा कर सकते है राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटिल की सोच से प्रेरित यह "टीचर्स ऑफ़ इंडिया - पोर्टल " नई सोच , मनन, चिंतन का नया केन्द्र बनेगा ऐसी हम सभी शिक्षकों की आशा है हमारी सोच और अभिव्यक्ति अध्यापक के रूप में, हम मानों विस्तृत अनुभवों का संग्रह हैं. हमारी प्रायः इच्छा होती है कि हम अपनी राय तथा विचारों को अन्य अध्यापकों से बांटें. इस पोर्टल के माध्यम से हम अपने कार्य से संबंधित सरल से सरल तथा जटिल से जटिल अनुभवों / विचारों को अभिव्यक्त कर सकेंगे


teachersofindia.org में आपका स्वागत हैः भारत के स्कूली शिक्षकों के परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है. यह वो मंच है जिसे हमने अपने ही लिये तैयार किया है. हमने एक ऐसे व्यवसाय का चयन किया है, जिसकी मजबूती है देश के भविष्य को निर्धारित करेगी. हम अध्यापकों को एक दूसरे से संवाद करने की आवश्षकता है. हमें ऐसे मंच की आवश्यकता है - जहां हम खुलकर अपने कार्य की उपलब्धियों तथा समस्याओं को एक दूसरे के साथ बांट सके. यह मंच कश्मीर से केरल तथा गुजरात से अरूणाचल तक के समस्त अध्यापकों के लिये माध्यम..............अधिक>>

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)