नेशनल प्रोग्राम फार एजूकेशन आफ गर्ल्स एट इलीमेन्ट्री लेवल (एन.पी.ई.जी.ई.एल.)

0
शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े विकास खण्डों में संवर्द्धीकरण हेतु नेशनल प्रोग्राम फार एजूकेशन आफ गर्ल्स एट इलीमेन्ट्री लेवल (एन.ई.ई.एल.) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। विद्यालय से बाहर की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्‍य धारा से जोड़ने तथा विद्यालय जाने वाली बालिकाओं में ड्राप आऊट रोकने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा उन्हें जीवन कौशल सम्बन्धित ज्ञान कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान में प्रदेश के 690 विकासखण्डों में शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े विकास खण्डों में यह योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर के एक क्लस्टर विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित कर बाल मैत्रिक घटक हेतु खेलकूद सामग्री, झूले, पुस्तकालय एवं साईकिल आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय अतिरिक्त कक्षा-कख का भी निर्माण कराया जा रहा है। वर्ष 2006-07 में आच्छादित विकास खण्डों के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं को नि:शुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराई गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)